---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

बेटी की करतूत पर क्या बोले आईपीएस अधिकारी रामचंद्र राव? सोना तस्करी में पकड़ी गई एक्ट्रेस

IPS Ramachandra Rao : कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर सोना तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया। वह एक आईपीएस की बेटी हैं, उनका इस मामले पर बयान सामने आया है।

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Mar 6, 2025 23:07

IPS Ramachandra Rao : कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव से जुड़ा विवाद चर्चाओं में है। बेंगलुरु के केंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उन्हें सोने की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। चौंकाने वाली बात यह है कि रान्या राव के पास से 14 किलो सोना बरामद किया गया। वह 14 दिनों की हिरासत में हैं। रान्या राव के पिता एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं। उन्हें इस घटना से काफी पीड़ा पहुंची है।

कर्नाटक राज्य पुलिस आवास निगम के पुलिस महानिदेशक रामचंद्र राव ने अपनी बेटी रान्या राव से खुद को अलग करते हुए कहा है कि मैंने लोगों की सेवा करने और अपनी जिम्मेदारियों को निभाने को सबसे अधिक महत्व दिया है। यह बेहद दुखद है कि इस आजीवन समर्पण के बावजूद, मेरी प्रतिष्ठा और परिवार का भविष्य अब हमारे नियंत्रण से परे किसी चीज से धूमिल हो रहा है।

---विज्ञापन---

क्या बोले अभिनेत्री के पिता?

वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी। जब से मुझे मीडिया के जरिए पता चला है, तब से मैं सदमे में हूं। उन्होंने स्पष्ट किया कि रान्या अब उनके साथ नहीं रहती बल्कि अलग रहती है। बता दें कि कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव, रामचंद्र राव की दूसरी पत्नी की दो बेटियों में से एक हैं।

यह भी पढ़ें : Ranya Rao ने किसके कहने पर खरीदी डिजाइनर्स ज्वैलरी? जमानत पर आज सुनवाई, जानें बड़े अपडेट

---विज्ञापन---

12 करोड़ का सोना हुआ था बरामद

बता दें कि रान्या राव को सोमवार को राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने केंपेगौड़ा हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया था। उनके पास 14 किलो से अधिक सोना बरामद हुआ था, जिसकी कीमत 12 करोड़ से अधिक थी। रान्या ने अपने कपड़ों में सोने को छिपाया हुआ था। बताया जा रहा है कि बार-बार विदेश जाने और वापस आने के कारण वह रडार पर थीं।

कौन हैं आईपीएस रामचंद्र राव?

रामचंद्र राव कर्नाटक कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। वह डीजीपी रैंक के अधिकारी हैं और फिलहाल पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन में महानिदेशक के पद पर हैं। उनका जन्म आंध्र प्रदेश में 7 मई 1966 को हुआ था। एम.एससी, पीएचडी की पढ़ाई पूरी करने के बाद वह यूपीएससी सिविल सर्विसेज की तैयारी में लग गए थे, जिसके बाद 1993 में आईपीएस चुने गए थे।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Mar 06, 2025 11:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें