Instagram Content Issue: अगर आप इंस्टाग्राम पर स्क्रॉल कर रहे हैं और अचानक आपको लड़ाई-झगड़े, खून-खराबे या अश्लील वीडियो ज्यादा दिखने लगे हैं, तो आप अकेले नहीं हैं। हाल ही में दुनियाभर के यूजर्स ने शिकायत की है कि उनके फीड में हिंसक और संवेदनशील कंटेंट की बाढ़ आ गई है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि जिन लोगों ने Sensitive Content Control ऑन किया हुआ है, उन्हें भी यह सब दिख रहा है। कई यूजर्स ने इसे Dark Web जैसा अनुभव बताया है। आखिर इंस्टाग्राम पर ऐसा क्यों हो रहा है? क्या यह कोई गड़बड़ी है या फिर कुछ और? आइए जानते हैं…
इंस्टाग्राम फीड में हिंसक और अश्लील कंटेंट की बाढ़
हाल ही में दुनियाभर के इंस्टाग्राम यूजर्स ने शिकायत की है कि उनके फीड में अचानक से हिंसक, अश्लील और संवेदनशील कंटेंट की भरमार हो गई है। कई लोगों ने एक्स पर अपनी परेशानी शेयर की और बताया कि उन्हें लगातार लड़ाई-झगड़ों के वीडियो, खून-खराबे की तस्वीरें और आपत्तिजनक सामग्री दिखाई दे रही है। हैरानी की बात यह है कि जिन लोगों ने Sensitive Content Control फीचर को ऑन कर रखा है, वे भी इस तरह के वीडियो देख रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “इंस्टाग्राम को क्या हो गया है? हर स्क्रॉल के बाद हिंसक कंटेंट नजर आ रहा है। क्या कोई और इसे देख रहा है?” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “आज इंस्टाग्राम पर बहुत ज्यादा लड़ाई-झगड़े और अपराध से जुड़े वीडियो आ रहे हैं, कुछ यूजर्स ने तो इसे Dark Web जैसा अनुभव बताया और कहा कि मेटा (Meta) को इसे तुरंत ठीक करना चाहिए।
Wtf @Meta My Instagram feed is full of sensitive contents today more in last 8 hours , is everyone having same issue ?? @MarkZuckss Not only me whole Instagram is facing same situation. pic.twitter.com/Sx2th0wnEj
— Seoul (@seoul01254) February 26, 2025
---विज्ञापन---
मेटा की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं
मेटा की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन इस समस्या के पीछे इंस्टाग्राम के कंटेंट मॉडरेशन सिस्टम में आई गड़बड़ी हो सकती है। आमतौर पर इंस्टाग्राम की AI टेक्नोलॉजी संवेदनशील कंटेंट को स्कैन करती है और इसकी पहुंच को सीमित कर देती है। अगर यह सिस्टम ठीक से काम नहीं करता, तो ऐसे वीडियो बड़ी संख्या में यूजर्स को दिख सकते हैं। Vocal Media के अनुसार, यह तकनीकी गड़बड़ी हो सकती है, जिससे हिंसक और संवेदनशील कंटेंट ज्यादा दिखने लगा।
Instagram algorithm was ‘cooked’ today. Most people’s feeds were flooded with sensitive content, including death, nudity, surgery, murder, porn. Meanwhile, an Insta page is spreading a conspiracy about something to happen on 27 Feb & has been posting the same reel since 25 Jan. pic.twitter.com/WStrXqXR2P
— Ghritvik (@ghritviksachdev) February 26, 2025
एल्गोरिदम में बदलाव भी हो सकता है कारण
इसके अलावा, इंस्टाग्राम के एल्गोरिदम में बदलाव भी एक कारण हो सकता है। जब भी प्लेटफॉर्म अपने एल्गोरिदम को अपडेट करता है, तो कभी-कभी गलती से कुछ पोस्ट ज्यादा प्रमोट हो जाती हैं। अगर हाल ही में ऐसा कोई अपडेट आया हो, तो हो सकता है कि हिंसक वीडियो को गलती से प्राथमिकता मिल रही हो। इससे यूजर्स को लगातार ऐसे कंटेंट देखने को मिल रहे हैं। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह बदलाव जानबूझकर किया गया है या फिर यह एक तकनीकी गड़बड़ी का नतीजा है।
Is it only me or even your Instagram reel feed is showing “sensitive content” today? 💀 pic.twitter.com/xstxJfXVKh
— Tauqir Khan❤️ (@Bombay_60_) February 26, 2025
यूजर्स की बढ़ती चिंता और समाधान
यूजर्स के लिए यह एक गंभीर चिंता का विषय बन गया है क्योंकि इंस्टाग्राम आमतौर पर मनोरंजन और क्रीएटिविटी का प्लेटफॉर्म माना जाता है, लेकिन अब वहां हिंसा और असभ्य कंटेंट तेजी से फैल रहा है। कई लोगों ने इंस्टाग्राम से जल्द से जल्द इस समस्या को ठीक करने की मांग की है। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर यह समस्या तकनीकी गड़बड़ी के कारण हुई है, तो मेटा इसे जल्द ही ठीक कर सकता है। लेकिन अगर यह एल्गोरिदम में बदलाव की वजह से हुआ है, तो इसे ठीक करने में थोड़ा समय लग सकता है। फिलहाल यूजर्स को सलाह दी जा रही है कि वे अपनी Sensitive Content Control सेटिंग को चेक करें और किसी भी आपत्तिजनक वीडियो को रिपोर्ट करें, ताकि इंस्टाग्राम की टीम जल्दी से इस मुद्दे को हल कर सके।