Inky Pinky Ponky Original Video : सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो हैं, जो सालों बाद वायरल हुए। कब, कौन सा वीडियो ट्रेंड में आ जाए, इसका शायद कोई अंदाजा ही नहीं है। अगर आप सोशल मीडिया यूजर हैं तो आपने ‘इंकी पिंकी पोंकी’ गाने पर बनी रील जरूर देखा होगा। इस गाने को बॉलीवुड के दो गानों की तर्ज पर मिक्स करके बनाया गया है। इस वक्त यह गाना खूब ट्रेंड कर रहा है लेकिन क्या आप इस वीडियो के पीछे की कहानी जानते हैं ?
इंस्टाग्राम पर ऐसे कई रील्स हैं जो इस गाने के साथ वायरल हो रही हैं। यह गाना ट्रेंडिंग ऑडियो में से एक बन गया है। इस ऑडियो का इस्तेमाल लोग फनी वीडियो, मीम्स आदि के लिए कर रहे हैं। यह गाना ‘कुछ कुछ होता है’ और ‘मुझे बुढ्ढा मिल गया’ गाने की तर्ज पर बना है। आइये जानते हैं कि यह वीडियो कब और क्यों बनाया गया था।
देखिए इस गाने पर बने रील्स
View this post on Instagram---विज्ञापन---
क्या है इस गाने का इतिहास?
दरअसल इस गाने को दक्षिण अफ्रीका के गायक हुसैन वैली ने साल 2022 जुलाई महीने में अपने फेसबुक पर शेयर किया था। वह जोहान्सबर्ग के रहने वाले हैं। उन्होंने इस गाने को मजाकिया अंदाज में बनाया था और इसे शेयर किया था। इस गाने में उन्होंने बॉलीवुड के दो गानों का इस्तेमाल किया था।
हुसैन वैली ने ‘इंकी पिंकी पोंकी’ को (कुछ कुछ होता है) और चिकन मिल गया को (मैं करू राम, मुझे बुड्ढा मिल गया) की तर्ज पर बनाया है। साल 2022 में अपलोड किया गया यह गाना साल 2023 के अंत में तेजी से वायरल हो रहा है। अब इस गाने पर कई मशहूर हस्तियों ने रील बनाई है।