Indore Viral Video : देश के कई राज्य भीषण गर्मी के प्रकोप में हैं। गर्मी के बढ़ने से AC, कूलर की बिक्री में बढ़ोतरी हो गई है। मध्य प्रदेश के इंदौर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां गर्मी से परेशान होकर एक शख्स कूलर खरीदने पहुंचा लेकिन घर ले जाते ही कूलर खराब निकल गया।
कूलर खराब हुआ तो शख्स ने किया हंगामा
इंदौर के रहने वाले एक शख्स ने MTH कंपाउंड कूलर शोरूम से कूलर खरीदा था लेकिन घर ले जाने के बाद कूलर में कुछ खराबी आ गई। शख्स कूलर में खराबी की शिकायत लेकर शोरूम पहुंच गया। बताया गया कि शोरूम में मौजूद लोग उसकी शिकायत का समाधान करने में आना-कानी करने लगे।
शख्स ने निकाल दिए कपड़े!
कुछ देर तक दुकानदार और ग्राहक के बीच बहस हुई और फिर परेशान होकर ग्राहक ने अपना टीशर्ट निकाल दी। इसके बाद वह उग्र होकर दुकानदार से बातचीत करने लगा। हालांकि इसके बाद उसने दोबारा टीशर्ट पहन ली लेकिन इस गर्मागर्मी का किसी ने वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो गया है।
देखिए वीडियो
इंदौर के रहने वाले एक शख्स ने MTH कंपाउंड कूलर शोरूम से कूलर खरीदा था लेकिन घर ले जाने के बाद कूलर में कुछ खराबी आ गई।
---विज्ञापन---दुकानदार और ग्राहक के बीच बहस हुई और फिर परेशान होकर ग्राहक ने अपने टीशर्ट को निकाल दिया। #Indore #MadhyaPradesh pic.twitter.com/cuo7TavL3A
— Avinash Tiwari (@TaviJournalist) May 25, 2024
बता दें कि इंदौर में भी तामपान में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। इंदौर में तापमान 44.7 डिग्री तक पहुंच रहा है। मई के महीने में तापमान में बढ़ोत्तरी के बाद 8 साल का रिकॉर्ड टूट गया है। सिर्फ इंदौर ही नहीं बल्कि भोपाल के अलावा कई अन्य जिलों में भी तापमान 43 से 45 डिग्री के करीब पहुंच रहा है।
यह भी पढ़ें : ‘साहब, मुझे मेरी बीवी से बचा लो’, पत्नी की शिकायत लेकर थाने पहुंचा शख्स
मौसम विभाग की मानें तो अभी आने वाले दिनों में गर्मी से राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है। इसी तरह के हालात बने रहेंगे। 28 मई के बाद बाद तापमान में कुछ गिरावट देखने को मिल सकती है।