TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs Auschristmasyear ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

देश का पहला ‘AI’ चैटबॉट फ्री डाउनलोड करें; जिंदगी की परेशानियों का समाधान चुटकियों में बताएगा

देश का पहला ‘AI’ चैटबॉट लॉन्च हो चुका है। इससे आप कोई भी सवाल पूछें, जवाब चुटिकयों में मिलेगा। इसका नाम है ASK GITA, जिसे G-20 समिट में लॉन्च किया गया। इससे अंग्रेजी या हिंदी दोनों भाषाओं में जवाब मिलेंगे। G-20 में आने वाले मेहमानों के लिए डिजिटल जोन में इस चैटबॉट को स्थापित किया […]

First Indian Chatbot
देश का पहला 'AI' चैटबॉट लॉन्च हो चुका है। इससे आप कोई भी सवाल पूछें, जवाब चुटिकयों में मिलेगा। इसका नाम है ASK GITA, जिसे G-20 समिट में लॉन्च किया गया। इससे अंग्रेजी या हिंदी दोनों भाषाओं में जवाब मिलेंगे। G-20 में आने वाले मेहमानों के लिए डिजिटल जोन में इस चैटबॉट को स्थापित किया गया है, जहां मेहमानों इससे सवाल पूछते भी नजर आए। वहीं इस चैटबॉट के साथ भारत टेक्नोलॉजी की दिशा में आगे बढ़ रहा है। यह भी पढ़ें: Apple iPhone 15 के लॉन्च से पहले सामने आई नई जानकारी, मिलेंगे ये दो जबरदस्त फीचर्स

गीता की तर्ज पर उदाहरण समेत जवाब मिलेंगे

इस चैटबॉट से लोग दिल दिमाग में दुनिया को लेकर चल रहे किसी भी सवाल का जवाब पा सकते हैं। किसी भी परेशानी का समाधान पा सकते हैं, जैसे आप पूछ सकते हैं कि जीवन में खुश रहने के लिए क्या करें? किसी काम में सफलता नहीं मिल रही तो क्या करें आदि। लोगों को सवाल पूछने पर मन की शांति मिले, इसका खास ध्यान रखकर इसे तैयार किया गया है। इससे श्रीमद भागवद गीता की तर्ज पर उदाहरण के साथ जवाब मिलेंगे। यह भी पढ़ें: Smartphone Tips: क्या स्लो हो गया है फोन का इंटरनेट? इस ट्रिक से चुटकियों में बढ़ाएं स्पीड

प्ले स्टोर से डाउनलोड करें, इस्तेमाल में काफी आसान

ASK GITA चैटबॉट को प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है। इसे इस्तेमाल करना काफी आसान है। यह एंड्रॉयड और IOS दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इसे डाउनलोड करने के बाद ओपन करेंगे तो 3 विकल्प नजर आएंगे। नाम, उम्र और जेंडर भरने के बाद नेक्सट बटन पर क्लिक करें। यहां एक नया इंटरफेस खुलेगा, जिन पर प्रोसेस के अनुसार सवार पूछेंगे तो झट से जवाब मिल जाएगा। जिस भाषा में चाहेंगे, उसमें जवाब मिल जाएगा।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.