---विज्ञापन---

Smartphone Tips: क्या स्लो हो गया है फोन का इंटरनेट? इस ट्रिक से चुटकियों में बढ़ाएं स्पीड

Smartphone Tips and Tricks: क्या आपके फोन का इंटरनेट भी स्लो चल रहा है? कई तरह की ट्रिक्स को अपना चुके हैं, लेकिन फिर भी इंटरनेट की स्पीड बढ़ाने का नाम नहीं ले रही है? तो ऐसे में आपको क्या करना चाहिए? फोन बदलना क्या सही रहेगा? या टेलीकॉम ऑपरेटर्स कंपनी को बदलना सही रहेगा? […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Sep 10, 2023 08:49
Share :
secret code to increase internet speed, data speed booster, how to make your data faster on android, Smartphone, Smartphone Internet, How to Enable 5G in Smartphone, How to enable 5G on Android, How to enable 5G on iPhone, Activate 5G on smartphone

Smartphone Tips and Tricks: क्या आपके फोन का इंटरनेट भी स्लो चल रहा है? कई तरह की ट्रिक्स को अपना चुके हैं, लेकिन फिर भी इंटरनेट की स्पीड बढ़ाने का नाम नहीं ले रही है? तो ऐसे में आपको क्या करना चाहिए? फोन बदलना क्या सही रहेगा? या टेलीकॉम ऑपरेटर्स कंपनी को बदलना सही रहेगा? हालांकि, अगर आपके पास 5जी फोन है और एयरटेल या जियो जैसी दिग्गज कंपनी का कनेक्शन है लेकिन फिर भी इंटरनेट से संबंधित परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, तो आइए आपको एक ऐसी ट्रिक (Smartphone Tips) के बारे में बताते हैं जिससे आपके फोन के इंटरनेट की स्पीड बढ़ सकती है।

5G नेटवर्क होने के बाद भी नहीं चल रहा इंटरनेट?

भारत में रिलायंस जियो और एयरटेल जैसी कंपनी अपने यूजर्स को 5जी सर्विस उपलब्ध करवाती हैं। 3जी और 4जी की तुलना में 5जी नेटवर्क काफी तेज बताया जाता है। हालांकि, कुछ लोगों की अभी भी शिकायत है कि उनके फोन में 5जी की स्पीड मिल नहीं रही है। ऐसे में आपको अपने फोन में एक सेटिंग को अपनाना होगा।

ये भी पढ़ें- Aadhaar Card Update: शादी के बाद बदल गया सरनेम और पता तो ऐसे करवाएं चेंज

Samsung फोन में अपनाएं सेटिंग

  1. सैमसंग का फोन है तो उसकी सेटिंग्स में जाएं।
  2. यहां पर आपको ‘कनेक्शन्स’ का ऑप्शन शो होगा, इस पर टैप करें।
  3. इसके बाद ‘मोबाइल नेटवर्क्स’ ऑप्शन पर टैप करें।
  4. इसके बाद ‘नेटवर्क मोड’ का विकल्प चुनें।
  5. यहां पर ‘5G/LTE/3G/2G जैसे कई ऑप्शन्स होंगे।
  6. इनमें से 5जी ऑप्शन को चुन लें।

गूगल पिक्सल में ऐसे करें 5जी नेटवर्क ऑन

गूगल पिक्सल फोन यूजर्स हैं तो इसकी सेटिंग्स में जाएं। यहां पर ‘नेटवर्क और इंटरनेट’ का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें। इसके बाद ‘SIM Cards’ ऑप्शन को सिलेक्ट करें। इसके बाद ‘प्रिफर्ड नेटवर्क टाइप’ पर टैप करें और फिर ‘5G’ नेटवर्क को सिलेक्ट कर लें।

अन्य फोन यूजर्स ऐसे ऑन कर सकते हैं 5जी ऑप्शन

  1. फोन की सेटिंग में जाकर Wi-Fi & networks पर क्लिक करें।
  2. इसके बाद SIM & Network का ऑप्शन सिलेक्ट करें।
  3. इसके बाद ‘प्रिफर्ड नेटवर्क टाइप’ ऑप्शन को चुनें।
  4. यहां से आप ‘2G/3G/4G/5G ऑप्शन में से कोई एक चुन सकते हैं।

First published on: Sep 10, 2023 08:37 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें