Indian cricket team bowler Mohammed Shami wife Hasin Jahan post viral: भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां का एक इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल हो रहा है। इस्टाग्राम पोस्ट में शमी की पत्नी एक भैंस के सामने खड़ी दिख रही है। हसीन जहां ने लिखा- मैं और अमरोहा का भैंसा। अभी तो इसका दूध ले रही हूं, कुछ दिन बाद इसका मीट खाऊंगी, अमरोहा का भैंसा। हसीन जहां की इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें जमकर लताड़ लगाई है। एक यूजर ने लिखा- तू नारी नहीं पिशाचनी है… पिशाचनी।
मोहम्मद शमी की पत्नी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर भैंसा का दूध पीने और कुछ दिनों बाद उसका मीट खाने की बात लिखी। इस पोस्ट के साथ उन्होंने हंसने वाला इमोजी भी लगाया। हसीन जहां के इस पोस्ट के बाद कई यूजर्स भड़क गए।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
एक यूजर ने लिखा- वैसे भी आप इतने बड़े स्टार प्लेयर के साथ अच्छी नहीं लग रही थी, तुम्हारी जोड़ी अब इस भैंसे के साथ ठीक जम रही है। एक अन्य यूजर ने लिखा- भैंसा ही आपके लिए सही है, शमी के लिए आप डिजर्व भी नहीं करते। एक अन्य यूजर ने लिखा- शमी भाईजान को बहुत दुख दिया आपने, लेकिन शमी देश के लिए सब कर रहा है।
पूर्व पति पर हसीन जहां ने लगाए थे गंभीर आरोप
हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर एक्सट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाया था। हालांकि बाद में शमी इस मामले में निर्दोष पाए गए थे। बता दें कि मोहम्मद शमी ने 6 जून 2014 को हसीन जहां से शादी की थी। हसीन जहां कोलकाता की रहने वाली हैं और शादी से पूर्व वे मॉडलिंग करती थीं। मोहम्मद शमी से शादी के बाद जुलाई 2017 में हसीन जहां ने एक बेटी को जन्म दिया। करीब तीन साल बाद हसीन जहां ने 2018 में मोहम्मद शमी, उनके भाई और परिवार के अन्य सदस्यों पर मारपीट, हत्या की कोशिश, घरेलू हिंसा से संबंधित आरोप लगाए।
बता दें कि मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए मुख्य गेंदबाज की भूमिका निभा रहे हैं। वर्ल्ड कप में शमी ने भारत की ओर से दो मैच खेले हैं। दो मैचों में उन्होंने कुल 9 विकेट लिया है।