Video Of Elephant Taking Toll: अक्सर हमें जानवरों के अनोखे वीडियो दिख जाते हैं, जिसमें वे अजीबोगरीब हरकते करते नजर आते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक हाथी रास्ते से गुजरने वाली कार, बस और गाड़ियों से टोल टैक्स लेते नजर आ रहा है। बता दें कि ये टैक्स खाने की चीजें होती थी। बीबीसी ने इसका एक वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है। श्रीलंका में बटला-कटारगामा सड़क के किनारे एक राजसी जंगली हाथी, जिसकी उम्र 40 साल से अधिक मानी जाती है लोगों से टोल कलेक्ट करने का काम करता है। लोकल लोग इस हाथी को राजा के नाम से बुलाते हैं। आइए इसके बारे में जानते हैं।
सामने आया वीडियो
बीबीसी ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें आप एक हाथी को अलग-अलग गाड़ियों से खाने की चीजें कलेक्ट करते देख सकते हैं। ये हाथी सड़क के किनारे खड़ा रहता है, लेकिन किसी भी दिशा से आने वाले वाहन को जल्दी से पकड़ लेता है और तुरंत कुछ खाने को मांगता है।
बता दें कि राजा इसके लिए कभी जल्दबाजी नहीं करता और आराम से ड्राइवर को अपनी सूड़ से पोक करता है और जब उसे उसका खाना मिल जाता है तो वह उन्हें जाने देता है। ये उस रूट की एक परंपरा बन गई है। यहां तक कि कई लोग हाथियों, खास तौर पर राजा से मिलने की इच्छा में लुनुगामवेहेरा से सेला कटारगामा तक सड़क के किनारे से केले समेत कई फल पहले ही खरीद लेते हैं।
आमतौर पर राजा लोगों को बटला-कटारागामा सड़क पर ही मिलता है, जो श्रीलंका के पश्चिमी तट को दक्षिण-पूर्वी तट से जोड़ता है। इस सड़क के दोनों ओर जंगल है। यहां हम आपके लिए वीडियो शेयर कर रहे हैं।
आए कई कमेंट
इस वीडियो पर लोगों ने अलग-अलग कमेंट किए हैं। बता दें कि वीडियो को यूट्यूब पर 202000 व्यूज मिले हैं। वीडियो पर एक यूजर ने कहा कि मैं यहीं और इसी तरह से अपना कर चुकाना चाहता हूं। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि ऐसे आकर्षक रोडब्लॉक को कौन मना कर सकता है? यह हाथी जानता है कि उसे जो चाहिए उसे कैसे हासिल करना है!
यह भी पढ़ें – हर महीने बाइक चलाकर 85000 रुपये कमाता है ये व्यक्ति, वीडियो आया सामने