IIT JAM 2023 Registration: आईआईटी गुवाहाटी (IIT Guwahati) द्वारा JAM 2023 (मास्टर्स) संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 7 सितंबर, 2022 से शुरू होगी और 11 अक्टूबर को समाप्त होगी।
JAM 2023 एक कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) है जो 7 अलग-अलग विषयों- बायोटेक्नोलॉजी (BT), केमिस्ट्री (CY), इकोनॉमिक्स (EN), जिओलॉजी (GG), माथिमेटिकल स्टैटिक्स (MS), मैथ्समाटिक्स (MA), फिजिक्स (PH) में आयोजित किया जाता है।
बता दें कि परीक्षा पूरी तरह से ऑब्जेक्टिव प्रकार की होगी, जिसमें तीन प्रकार के प्रश्न होंगे- MCQ, MSQ और NATप्रश्न होंगे। बता दें परीक्षा 3 घंटे की ऑब्जेक्टिव के लिए आयोजित की जाएगी। परीक्षा 100 अंकों की होगी जिसमें 60 प्रश्न होंगे।
वहीं, JAM 2023 का आयोजन 12 फरवरी, 2022 को दो सत्रों में आयोजित होगी। एक उम्मीदवार या तो एक या दो टेस्ट पेपर में उपस्थित हो सकता है। हालांकि, एक उम्मीदवार दो टेस्ट पेपर में तभी उपस्थित हो सकता है जब वे एक ही सत्र में शामिल नहीं होते हैं।
आवेदन शुल्क
परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क महिला / अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 900 रुपये होगा यदि वे एक पेपर का विकल्प चुनते हैं और यदि वे दो पेपर चुनते हैं तो 1250 रुपये। अन्य सभी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1800 रुपये होगा यदि वे एक पेपर का विकल्प चुनते हैं और रु 2500 अगर वे दो पेपर चुनते हैं।
इस दिन तक आ सकता है रिजल्ट
JAM 2023 रिजल्ट 22 मार्च, 2023 को घोषित किए जाएंगे। JAM उम्मीदवारों के माध्यम से और IIT में विभिन्न पोस्टग्रेजुएट(PG) प्रोग्राम में लगभग 3000 सीटों पर सीधे प्रवेश दिया जाएगा।
जैम 2023 के स्कोर का इस्तेमाल एनआईटी, NITs, IISc, DIAT, IIEST, IISER, IIPE, JNCASR, SLIET सहित लगभग 30 CFTIs द्वारा 2300 से अधिक सीटों के लिए किए जाने की संभावना है। JAM 2023 में अर्हता प्राप्त करने वाले और न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता को पूरा करने वाले उम्मीदवार स्पेसिफिक अकैडमिक प्रोग्राम में आवेदन करने में सक्षम होंगे।
गौरतलब है कि वेबसाइट के अनुसार अधिक डिटेल्स अगस्त के अंतिम सप्ताह में जारी की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट jam.iitg.ac.in पर विजिट करते रहें।