---विज्ञापन---

Mango and Lemon Salad Dressing Recipe: रेगुलर सलाद को एक डिफरेंट पंच देना चाहते हैं, तो ट्राई करें आम और नींबू से बनी चटपटी ड्रेसिंग, जानें रेसिपी

नई दिल्ली: सलाद कई तरह के हेल्दी गुणों से भरपूर होता है इसलिए हेल्थ एक्सपर्ट्स सलाद को डाइट में शामिल करने की सलाह देते हैं। लेकिन सलाद कच्ची सब्जियों की मदद से बनाई जाती है जिसका स्वाद कई लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ड्रेसिंग की मदद से […]

Edited By : Pooja Attri | Updated: Aug 6, 2022 15:34
Share :

नई दिल्ली: सलाद कई तरह के हेल्दी गुणों से भरपूर होता है इसलिए हेल्थ एक्सपर्ट्स सलाद को डाइट में शामिल करने की सलाह देते हैं। लेकिन सलाद कच्ची सब्जियों की मदद से बनाई जाती है जिसका स्वाद कई लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ड्रेसिंग की मदद से आप सलाद को स्वादिष्ट बना सकते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए आम और नींबू की सलाद ड्रेसिंग बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। आम का स्वाद में मीठा और नींबू खट्टा होता है इसलिए इस चटपटी ड्रेसिंग की मदद से आपकी सलाद का स्वाद चटपटा और खट्टा-मीठा हो जाता है। जिससे आपका टेस्ट बड दोगुना हो जाता है, तो चलिए जानते हैं आम और नींबू की सलाद ड्रेसिंग बनाने की रेसिपी-

आम और नींबू की सलाद ड्रेसिंग बनाने की सामग्री-
-आम एक साबुत छिला और कटा हुआ
-नींबू का रस एक
-लेमन जेस्ट
-सरसों का पेस्ट या डिजॉन मस्टर्ड एक चम्मच
-चीनी एक चम्मच
-नमक एक चम्मच
-सिरका एक बड़ा चम्मच
-वेजिटेबल ऑयल

आम और नींबू की सलाद ड्रेसिंग बनाने की रेसिपी-
इसको बनाने के लिए आप सबसे पहले एक मिक्सी या फूड प्रोसेसर जार लें।
फिर आप इसमें आम, नींबू का रस, लेमन जेस्ट, सरसों का पेस्ट या डीजन मस्टर्ड, चीनी और नमक डाल दें।
इसके बाद आप इन सारी चीजों को एक साथ अच्छी तरह से पीसकर स्मूद पेस्ट बना लें।
फिर आप इसमें एक बड़ा चम्मच सिरका और वेजिटेबल ऑयल डाल दें।
इसके बाद आप इसको एक बार और ब्लेंड करके फ्रिज में स्टोर कर लें।
अब आपकी लजीज आम और नींबू की सलाद ड्रेसिंग बनकर तैयार हो चुकी है।

First published on: Aug 06, 2022 03:34 PM
संबंधित खबरें