---विज्ञापन---

IAS की अनोखी प्रेम कहानी: लड़की लेकर आई फरियाद, देखकर महोब्बत आई याद, रचा ली शादी

अजब प्रेम की गजब कहानी मूवी देखी होगी, लेकिन हम आपको रियल लाइफ की अनोखी प्रेम कहानी के बारे में बताते हैं, जो एक IAS अफसर के जीवन से जुड़ी है। अफसर ने सालों पुरानी दोस्त से लव मैरिज की, लेकिन यह लव स्टोरी इतनी दिलचस्प है कि पढ़कर दिल महक उठेगा। 2010 बैच के […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Sep 7, 2023 14:01
Share :
IAS Officer Love Story
IAS Officer Love Story

अजब प्रेम की गजब कहानी मूवी देखी होगी, लेकिन हम आपको रियल लाइफ की अनोखी प्रेम कहानी के बारे में बताते हैं, जो एक IAS अफसर के जीवन से जुड़ी है। अफसर ने सालों पुरानी दोस्त से लव मैरिज की, लेकिन यह लव स्टोरी इतनी दिलचस्प है कि पढ़कर दिल महक उठेगा। 2010 बैच के IAS अफसर संजय कुमार खत्री को नोएडा प्राधिकरण का अपर मुख्य कार्यपालक (CEO) बनाया गया है। ट्रांसफर होते ही नोएडा से सटे दिल्ली से शुरू हुई उनकी लव स्टोरी की चर्चा लोग करने लगे। संजय ने जून 2017 में अपनी दोस्त विजयलक्ष्मी से शादी की। अब सुनिए कैसे शुरू हुई प्रेम कहानी और कैसे पहुंची शादी तक…

यह भी पढ़ें: देश का ऐसा गांव, जहां के हर घर में बैठा है एक Youtuber; 7 साल पहले ऐसे हुई थी शुरुआत

---विज्ञापन---

संजय ने रखा था शादी करने का प्रस्ताव

साल 2017 में संजय उत्तर प्रदेश के गाजीपुर शहर के DM थे। इस दौरान एक जनसंवाद में विजयलक्ष्मी फरियादी बनकर आई। उसकी शिकायत सुनते-सुनते संजय को याद आया कि विजयलक्ष्मी से वे दिल्ली में मिल चुके हैं। शिकायत पूरी सुनने के बाद संजय ने विजयलक्ष्मी से बातचीत की। इसके बाद मुलाकातों का सिलसिला शुरू हुआ और मिलते-मिलते दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया। इस बीच दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया। परिजनों ने भी सहमति दे दी। इसके बाद 19 नवंबर 2017 को संजय और विजयलक्ष्मी शादी के बंधन में बंध गए। अपने अफसर की शादी के साक्षी बने गाजीपुर के लोग आज भी उन पलों को याद करते हैं।

यह भी पढ़ें: एक रात में करोड़पति बना मजदूर, बैंक खाते में जमा हुए 200 करोड़

---विज्ञापन---

दिल्ली से शुरू हुई संजय की प्रेम कहानी

संजय राजस्थान के बाड़मेर के रहने वाले हैं। उन्होंने 8वीं तक की पढ़ाई गांव से की। इसके बाद वह जयपुर शिफ्ट हो गए। BA करने के बाद उन्होंने राजस्थान यूनिवर्सिटी से LLB की। इसके बाद दिल्ली में रहकर UPSC की तैयारी की।
गाजीपुर जिले के ही चीतनाथ जेरे किला मोहल्ले की रहने वाली विजयलक्ष्मी ने लुदर्स कॉन्वेंट इंटर कॉलेज से इंटर की। इस बीच पिता के निधन के बाद के बाद वह आगे की पढ़ाई के लिए दिल्ली चली गई। वहां UPSC की तैयारी के दौरान उसकी मुलाकात संजय से हुई। विजय लक्ष्मी UPSC क्रैक नहीं कर पाई और वापस गाजीपुर आ गई। संजय ने 88वां रैंक लेकर UPSC क्लीयर किया और अफसर बन गए।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Sep 07, 2023 01:05 PM
संबंधित खबरें