Wife Caught Red Handed : सुरक्षा कारणों से कई लोग अपने घर में गुप्त कैमरा लगवाते हैं। कई बार ऐसे कैमरे में अविश्वसनीय चीजें कैद हो जाती हैं। एक शख्स ने ऐसे ही अपने घर के हॉल में गुप्त कैमरा लगवाया। इसके बाद जब वह ऑफिस चला गया तो उसने पत्नी की हैरान कर देने वाली हरकत देखी। उसकी पत्नी ऑफिस जाने के बाद ना जाने कितने लोगों से मिलती थी।
कैमरे की जानकारी पत्नी को नहीं थी। ऐसे में वही सब करती रही, जो उसे नॉर्मल लगता था। एक्स पर शेयर किए गए वीडियो में महिला अलग-अलग पुरुषों के साथ समय बिताते दिखाई दे रह है। जब उसका पति घर से बाहर होता है, तो वह अलग-अलग पुरुषों को अपने घर बुलाती थी। चौंकाने वाले वीडियो @picturesFoIder नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है।
वीडियो शेयर कर लिखा है कि “पति जब काम पर गया तो उसने लिविंग रूम में कैमरा छिपा दिया और फिर उसे ये सब दिखा।” बता दें कि इस वीडियो को लगभग तीस लाख लोग देख चुके हैं। वीडियो पर हजारों लोगों ने कमेंट्स किए हैं। लोग पति के प्रति संवेदनाएं प्रकट कर रहे हैं।
Husband hides camera in the living room while at work & he sees this… pic.twitter.com/frvUybPAM7
---विज्ञापन---— non aesthetic things (@PicturesFoIder) October 10, 2024
सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स पति को कैमरा लगाकर रंगे हाथ पकड़ने को सही बता रहे हैं तो कुछ महिला के प्रति नाराजगी व्यक्ति कर रहे हैं। कुछ का कहना है कि पति की गैरमौजूदगी में दूसरों को अपने घर बुलाना ही गलत है।
यह भी पढ़ें : Viral Video: गली में निकली आंटी, ऊपर से गिरी टंकी; आगे का वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी
पढ़ें लोगों के कमेंट्स
एक ने लिखा कि ऐसी महिलाएं इंसान की जिंदगी बर्बाद कर देती हैं। एक अन्य ने लिखा कि बेचारा पति किस कदर इस के साथ रह रहा होगा। एक अन्य ने लिखा कि धोखा देने वाली लड़कियों के साथ रहना बहुत मुश्किल है और जो इसमें फंस जाता है, जिंदगी बर्बाद कर लेता है। एक अन्य ने लिखा कि इस महिला के पति को अब क्या करना चाहिए, क्या वह इसके साथ रहने की हिम्मत जुटा पाएगा?