---विज्ञापन---

Password को हिंदी में क्या कहते हैं? जानें ऐसे ही सवालों के जवाब

General Knowlege : ऐसे कई ऐसे शब्द हैं जिनका हम रोजाना इस्तेमाल करते है हालांकि हमें उनका हिंदी नाम या हिंदी में मतलब पता नहीं होता। आज हम कुछ ऐसे ही शब्दों का फुलफॉर्म और हिंदी मलतब बताने जा रहे हैं, जिनका इस्तेमाल आप रोजाना करते हैं।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Apr 6, 2024 20:36
Share :
Password-Name-in-hindi

General Knowlege: आज के समय Password ऐसा शब्द है, जिसका इस्तेमाल शायद ही कोई ना करता हो। सवाल ये है कि क्या आपको Password की हिंदी पता है? Password को हिंदी में क्या कहते हैं? इतना ही नहीं, Email की हिंदी जानते हैं क्या? आज हम आपको ऐसे ही सवालों के जवाब देने जा रहे हैं।

RAW और DRDO शब्द को आपने कई बार सुना होगा लेकिन क्या आपको इसका फुलफॉर्म पता है। चाय को हिंदी में क्या कहते हैं? ऐसे ही कई दिलचस्प सवाल आपके लिए लेकर आये हैं। जानिए ऐसे ही सवालों के जवाब

---विज्ञापन---

RAW का फुल फॉर्म क्या होता हैं?
RAW का पूरा नाम रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (Research and Analysis Wing) है।

NCTC का फूल फॉर्म क्या होता है?
National Counter-Terrorism Center

---विज्ञापन---

DRDO का फुल फॉर्म क्या होता है?
DRDO – Defence Research and Development Organisation. (रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन)

यह भी पढ़ें : गजब! लड़की ने चालाकी से बचाई 15 महीने की बच्ची की जान, वायरल वीडियो आपने देखा क्या?

क्या आपको पता है कि Password को हिंदी में क्या कहते है?
पासवर्ड को हिंदी में ‘गुप्त शब्द’ या ‘कूटशब्द’ कहते हैं।

Email को हिंदी में क्या कहते हैं?
Email को हिंदी में विपत्र कहते हैं।

चाय हो शुद्ध हिंदी में क्या कहते हैं?
चाय को शुद्ध हिंदी में ‘दुग्ध जल मिश्रित शर्करा युक्त पर्वतीय बूटी’ कहते हैं।

यह भी पढ़ें : पति-पत्नी के बीच है 20 इंच का अंतर, जोड़ी को देखते ही लोग पूछने लगते हैं ‘गंदा’ सवाल

क्या आप जानते हैं कि मोबाइल को हिंदी में क्या कहते हैं?
मोबाइल को हिंदी में ‘सचल दूरभाष यंत्र’ कहते हैं।

हेलमेट का हिंदी नाम पता है आपको?
हेलमेट को हिन्दी शिरस्त्राण कहा जाता है।

यह भी पढ़ें : पेट से निकला जिंदा कीड़ा, पेट में दर्द की शिकायत पर डॉक्टर ने दी थी उल्टी की दवा

भारत के किस राज्य को ‘पांच नदियों की भूमि’ कहा जाता है?
पंजाब में पांच नदियां ब्यास, झेलम, चिनाब, रावी और सतलुज हैं।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Apr 06, 2024 08:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें