---विज्ञापन---

पति-पत्नी के बीच है 20 इंच का अंतर, जोड़ी को देखते ही लोग पूछने लगते हैं ‘गंदा’ सवाल

Strange Couple : 22 साल की एशलिन ने बताया कि उसके और उसके बॉयफ्रेंड की लंबाई में काफी अंतर है। ऐसे में लोग हमें अजीब तरह से देखते हैं और तरह-तरह के सवाल पूछते हैं। हालांकि हम दोनों की लंबाई में अंतर जरूर है लेकिन दोनों एक दूसरे का सहयोग करते हैं।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Apr 6, 2024 13:11
Share :
Ashlyn-Dylan-Porter
Ashlyn-Dylan-Porter

Strange Couple : दुनिया में पति-पत्नी की कई अजीब जोड़ियां हैं। ऐसी जोड़ियों पर कई बार आर्टिकल भी छप चुके हैं। एक कपल की लंबाई में एक फीट से अधिक का अंतर है। इस कपल को देखते ही लोग अजीब और गंदे सवाल पूछने लगते हैं। लोगों के सवाल सुन सुनकर लड़की तंग आ चुकी है और अब वह लोगों के सवालों को सुनते ही गुस्सा हो जाती है।

अमेरिकी के फ्लोरिडा की रहने वाली एशलिन 22 साल की हैं। पढ़ाई के दौरान ही उनकी मुलाकात 24 साल के डायलन पोर्टर से हुई। दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया और ये दोस्ती प्यार में बदल गई। हालांकि इस कपल को देखने के बाद लोग हैरानी जताते थे, क्योंकि एशलिन की लंबाई 5’1″ है, वहीं उसके प्रेमी की लंबाई 6’9″ है। मतलब दोनों की लंबाई में काफी अंतर है।

---विज्ञापन---

दोनों की लंबाई में 1 फुट आठ इंच का अंतर है, ऐसे में जब इस कपल को लोग देखते हैं तो अजीब अजीब सवाल पूछते हैं। एशलिन ने बताया कि जब लोग हमसे मिलते हैं तो बेहद अजीब और व्यक्तिगत सवाल पूछने लगते हैं। कुछ सवालों को सुनकर तो मेरा दिमाग खराब हो जाता है कि इतने व्यक्तिगत सवालों का जवाब लोगों को क्यों जानना है और इसमें उनकी क्या दिलचस्पी हो सकती है।

यह भी पढ़ें : वाह रहे किस्मत! 1 रुपए लगाकर कुछ ही घंटों में करोड़पति बना शख्स

---विज्ञापन---

एशलिन ने बताया कि अधिकतर लोग ये जानना चाहते हैं कि हमारी ऊंचाई में इतना अंतर है, इसके बाद हम दोनों सेक्स कैसे करते हैं। कई बार तो लोग हमसे ऐसे सवाल पूछते हैं कि हम उन्हें बता पाने में भी सहज महसूस नहीं करते हैं। एशलिन ने कहा कि मुझसे ज्यादा तो लोग डायलन पोर्टर से सवाल पूछते हैं क्योंकि वह अधिक ऊंचा है।

यह भी पढ़ें : भूकंप आया तो खुद की जगह बच्चों को बचाने लगीं नर्सें, CCTV वीडियो हो रहा वायरल

एशलिन ने बताया कि जो चीजें डायलन को साधारण लगती हैं, हो मेरे लिए बड़ी या छोटी होती हैं। कई बार सामान को डायलन ऐसी जगहों पर रख देता हैं, जहां पहुंच भी नहीं पाती। इतना ही नहीं, घर के कांच भी ऐसे हैं कि डायलन और हम दोनों एक साथ खुद को नहीं देख पाते। वीडियो और फोटोशूट में भी काफी दिक्कतें आती हैं लेकिन हम दोनों इसका रास्ता खोज निकालते हैं।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Apr 06, 2024 01:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें