Valentine Day Metro Fight Video : प्रेमी जोड़ों का खास त्योहार वेलेंटाइन डे 14 फरवरी को मनाया गया। 7 फरवरी से 14 फरवरी के बीच रोज डे, प्रपोज डे, चॉकलेट डे, टेडी डे जैसे प्यार के दिन मनाए गए। इस दौरान बड़ी संख्या में यंगस्टर्स अपने प्यार का इजहार करते हैं। इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें मेट्रो स्टेशन पर कपल के बीच लड़ाई होती दिखाई दे रही है।
वायरल वीडियो मेट्रो का बताया जा रहा है। मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर एक कपल के बीच कहासुनी हो रही है इसी बीच लड़के ने लड़की को इतनी जोर से धक्का दिया कि लड़की नीचे गिर पड़ी। वहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं जो इस हाई वोल्टेज ड्रामे को देख रहे हैं। पहले प्लेटफॉर्म, फिर टिकट काउंटर के पास इस कपल की लड़ाई चलती रही।
दोनों के बीच लड़ाई का यह वीडियो वायरल है। दावा है कि वेलेंटाइन के दिन लड़के को किसी और लड़की के साथ देखे जाने के बाद लड़ाई शुरू हुई थी और फिर मारपीट तक पहुंच गई। वीडियो देखने के बाद अब तमाम सोशल मीडिया यूजर्स की इस पर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
Valentine day Kalesh at Metro Station over Girlfriend caught his guy with other girl
pic.twitter.com/NC3gXSL8gw---विज्ञापन---— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) February 14, 2025
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि बवाल है भाई बवाल। पापा की परी का परा, किसी और पापा की परी के साथ पकड़ा गया। एक ने लिखा कि अगर माहौल ऐसा हो गया है तो बेहतर है कि वे अलग हो जाएं लेकिन ये सब करना उनके लिए अच्छा नहीं है। एक ने लिखा कि यह दिल्ली मेट्रो है। यहां पर आपको ड्रामा देखने को रोज मिलेगा। कृपया दिल्ली मेट्रो का साथ ऐसे ही देते रहे।
यह भी पढ़ें :चलती मेट्रो में महिला ने बच्चे को दिया जन्म, महीनों से लापता थी ‘मां’
एक अन्य ने लिखा कि लड़ाई को भूल जाइए, यहां असली हीरो वह व्यक्ति है जो वीडियो बना रहा है। यहां तक कि उन्होंने हमें लाइव अपडेट देने के लिए ट्रेन भी छोड़ दी। एक अन्य ने लिखा कि लड़ाई कहीं भी हो, कैमरे वाले पहुंच ही जाते हैं। एक ने लिखा कि वेलेंटाइन डे मनाना है तो मनाओ लेकिन इस तरह का व्यवहार ठीक नहीं है।