---विज्ञापन---

इसे कहते हैं अमीरी! पिता की एयरलाइन… प्राइवेट जेट, कैसी है हार्वर्ड स्टूडेंट्स की लाइफ? देखिए वीडियो

Harvard Students: हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में आमतौर पर पढ़ने वाले छात्र अमीर परिवारों के होते हैं। उनकी लाइफ कैसी होती है, उसको लेकर एक वीडियो वायरल हो रहा है।

Edited By : Shabnaz | Updated: Jan 17, 2025 11:39
Share :
Harvard Students
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी

Harvard Students Viral Video: दुनिया के सबसे मशहूर यूनिवर्सिटीज में से एक हार्वर्ड यूनिवर्सिटी है। यहां पर बहुत कम स्टूडेंट्स को पढ़ाई का मौका मिल पाता है। लेकिन जिन लोगों को यहां एडमिशन मिलता है वह ज्यादातर अमीर परिवार के बच्चे ही होते हैं। हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एश्टन हेरंडन नाम के एक शख्स ने यूनिवर्सिटी में घूमकर हार्वर्ड के स्टूडेंट्स से बात की। वीडियो में देखिए यहां के स्टूडेंट्स अपना पैसा कैसे खर्च करते हैं।

हार्वर्ड में प्रवेश पाना कोई आसान काम नहीं है। आम धारणा यह है कि हार्वर्ड और दूसरे आइवी लीग संस्थानों में अधिक संख्या अमीर छात्रों की रहती है। ऐसे ही अमीर छात्रों के बारे में जब उनके बैचमेट्स से बात की गई तो उन्होंने कई खुलासे किए।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: विदेशी युवती ने प्रॉबल्म दूर की ऐसे, कमाने लगी पैसे, यकीं न हो तो वीडियो देखें

किसी के पिता हैं एयरलाइन के मालिक

इंस्टाग्राम यूजर एश्टन हेरंडन ने कैंपस में घूमकर हार्वर्ड के बाकी स्टूडेंट्स से पूछा कि उन्होंने कैंपस में छात्रों को कौन-सी अजीबोगरीब चीजें करते देखा है? एक स्टूडेंट ने बताया कि उन्होंने एक स्टूडेंट के बारे में सुना था, जब उससे पूछा गया कि वह किस एयरलाइन से सफर करता है, तो उसने जवाब दिया कि मेरे पिता की एयरलाइन से।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ashton Herndon (@ashtonherndonn)


इसके अलावा दूसरे स्टूडेंट ने याद करके बताया कि उसको सबसे अजीब तब लगा जब उसका साथी क्लास में आने से कुछ घंटे पहले ही प्राइवेट जेट के साथ सेल्फी पोस्ट की थी। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह कितना अमीर होगा।

प्लेन की टिकट लेना भी मुश्किल

कैंपस में आगे बढ़ते हुए हेरंडन तीसरे शख्स से यही सवाल पूछ। इसपर वह जवाब देता है कि कुछ लोग हर हफ्ते यूरोप जा सकते हैं, मुझे प्लेन के टिकट के बारे में पता है वह कितना महंगा है। उसने आगे कहा कि मैं जिन कुछ लोगों से मिला हूं, उनका सर नेम यहां कि इमारतों के उपनामों से मिलता है।

ये भी पढ़ें: भाई-बहन, पति और बेटे की हो गई मौत, 60 साल की है पोती; कैसे जिंदा है 124 साल की ये महिला

HISTORY

Edited By

Shabnaz

First published on: Jan 17, 2025 11:39 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें