---विज्ञापन---

‘शार्पनर’ का केस सुलझाने स्कूल पहुंची हरदोई पुलिस, क्या है ‘पिंक बॉक्स?’, जिससे दोस्त बनी ‘कॉप’

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट सामने आया है, जिसमें हरदोई पुलिस बच्चों की समस्या सॉल्व करने के लिए स्कूल पहुंची है, जिसमें पेंसिल शार्पनर और लड़ाई के केस शामिल थे।

Edited By : Ankita Pandey | Updated: Dec 2, 2024 22:01
Share :
Pink Box hardoi Police
Pink Box hardoi Police

अक्सर कई केस में पुलिस  के बेहतरीन काम की तारीफ की जाती है, मगर क्या आपने कभी सुना है कि पुलिस ने  पेंसिल शार्पनर की चोरी का केस सॉल्व किया है। जी हां  हरदोई पुलिस ने ऐसा ही कुछ किया है। बता दें कि हरदोई पुलिस ने इलाके के स्कूलों में पिंक बॉक्स लगाए थे और छात्रों से कहा गया था कि वे स्कूल में आने वाली समस्याओं के बारे में गुमनाम शिकायत दर्ज करने के लिए इन बॉक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही इलाके की पुलिस अधिकारियों से कहा गया था कि वे हर मंगलवार को स्कूल में जाकर बॉक्स खोलें और उसमें रखी शिकायतों का समाधान करें। इसका एक पोस्ट सोशल मीडिया पर सामने आया है।

एक्स पर शेयर किया पोस्ट

हरदोई पुलिस ने अपने ऑफिशियल एक्स पर एक पोस्ट में शेयर किया, जिसमें पुलिस अधीक्षक के आदेशों का पालन करते हुए नवंबर महीने में पिंक कंप्लेंट बॉक्स में कुल 12 शिकायतें हासिल की हैं, जिनका उन्होंने तुरंत समाधान किया। इसमें कई अलग-अलग तरह की शिकायतें दर्ज की गई। कुछ छात्रों ने स्कूल बस में उनके साथ बदसलूकी की शिकायत की, अन्य ने कक्षा में अपने दोस्तों के साथ झगड़े की बात कही।

---विज्ञापन---

वहीं दो बच्चों ने कहा कि गणित की समस्याओं को हल न कर पाने के कारण शिक्षकों ने उनकी पिटाई की, जबकि एक छात्र ने क्लासमेंट्स के बारे में शिकायत की जो कक्षा में बहुत अधिक बात करते थे। वहीं बच्चों में से एक ने आरोप लगाया कि उसके क्लासमेट्स ने उसका शार्पनर चुरा लिया। यहां हम पोस्ट शेयर कर रहे हैं।

बच्चों की समस्या का किया समाधान

पुलिस अधिकारियों ने तुरंत हस्तक्षेप किया और पिंक बॉक्स में अपनी शिकायतें साझा करने वाले छात्रों से मिले। पुलिस ने ज्यादातर बच्चों की समस्या का समाधान किया और छात्रों के बीच झगड़े को भी सुलझाया। उन्होंने सुनिश्चित किया कि दोनों पक्षों की बात सुनी जाए और मामले को शांति से सुलझाया जाए। यूपी पुलिस के इस कदम से जमीनी स्तर पर बच्चों के भविष्य के लिए काम करना आसान होगा।

यह भी पढ़ें- Anand Mahindra की टॉप लिस्ट में है भारत की ये जगह, तस्वीर देख आप भी हो जाएंगे मुरीद

HISTORY

Written By

Ankita Pandey

First published on: Dec 02, 2024 10:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें