---विज्ञापन---

पकड़ा गया फर्जी IAS, महिला अधिकारी को बनाया शिकार; ऐसे खुली पोल

Fake IAS Arrested in Hardoi : उत्तर प्रदेश की हरदोई पुलिस ने एक फर्जी आईएएस को गिरफ्तार किया है। इस फर्जी आईएएस ने एक महिला अधिकारी को ही ठग लिया। एक ट्रांसफर से इसकी पोल खुल गई।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Feb 6, 2025 15:42
Share :

Fake IAS Arrested in Hardoi : आनंद शुक्ला :उत्तर प्रदेश के हरदोई से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स खुद को IAS बताकर महिला अधिकारी को ही ठगने लगा। शख्स इतनी चालाकी से बात करता था कि महिला अधिकारी को कभी शक ही नहीं हुआ लेकिन एक ट्रांसफर से शख्स की पोल खुल गई और अब वह सलाखों के पीछे है। जानें क्या है मामला ?

हरदोई जिले में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के रूप में तैनाती बताकर उन्नाव की एक महिला अधिकारी से दो लाख दस हजार रुपये की ठगी करने के मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। शख्स खुद को फर्जी आईएएस बताने वाले शख्स को साइबर सेल टीम और पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रतापगढ़ के देलहपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर मुफरीद निवासी हरिकेश पांडेय Shadi.com समेत कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खुद आईएएस बता कर शादी का प्रस्ताव देता था।

---विज्ञापन---

हरिकेश पांडेय नाम के शख्स ने फोटो अपनी लगाई थी लेकिन नाम अपने दिव्यांग भाई मुकेश कुमार पांडेय का रखा था। इसी बीच उन्नाव जिले में तैनात एक महिला अधिकारी से उसकी बात होने लगी। कई वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उसकी फोटो देखकर महिला अधिकारी भी आईएएस ही समझने लगी और उसके झांसे में फंसती चली गयी। महिला अधिकारी के परिजनों से भी वह बात करने लगा।


हरिकेश पांडेय ने बताया कि वह हरदोई जिले में जॉइंट मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात है। हरिकेश पांडेय ने महिला अधिकारी को झांसा देकर दो लाख दस हजार रुपये भी ठग लिए। इसी बीच उसने बताया कि उसका ट्रांसफर कासगंज हो गया है और फर्जी आदेश बना कर महिला अधिकारी को भी दिखा दिया। महिला अधिकारी ने जब इसकी जांच की तो पता चला कि लेटर भी फर्जी है। इस शख्स की पहचान भी फर्जी है। बात-विवाद होने पर शख्स ने महिला अधिकारी को धमकी दी और पैसे भी वापस करने से मना कर दिया।

यह भी पढ़ें : Dunki Route से कैसे अमेरिका पहुंचा पंजाब का शख्स? डिपोर्ट होते ही सुनाई आपबीती

इसी बीच महिला अधिकारी ने हरदोई पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन से मिलकर ठगी की जानकारी दी। महिला अधिकारी के शिकायत पर सायबर सेल में एफआईआर दर्ज कर जांच के बाद कार्यवाही की गई। साइबर थाना पुलिस द्वारा बीएनएस, 66डी आईटी एक्ट समेत कई धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई। आरोपी शख्स गिरफ्तार कर लिया गया है।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Feb 06, 2025 03:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें