Hapur Toll Tax Viral Video : उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक शख्स ने बुलडोजर से टोल टैक्स पर जमकर तोड़फोड़ की। इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें दिखाई दे रहा है कि शख्स बुलडोजर से टोल टैक्स कर्मियों के केबिन को तोड़ रहा है। जान बचाकर टोल टैक्स कर्मी भागते दिखाई दिए। हालांकि अब इस बुलडोजर ड्राइवर पर कड़ी कार्रवाई की गई है।
बुलडोजर से की तोड़फोड़
बताया गया कि टोल टैक्स को लेकर विवाद हुआ था। विवाद इस कदर बढ़ा कि बुलडोजर ड्राइवर ने आतंक मचाना शुरू कर दिया। उसने जमकर तोड़-फोड़ की। कई लोग जान बचाकर भागते दिखाई दिए। बुलडोजर ड्राइवर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार, पिलखुवा कोतवाली के छिजारसी टोल प्लाजा पर यह घटना घटी। जेसीबी ड्राइवर ने बिना टोल दिए वहां से निकलने की बात कही। इसका टोल प्लाजा कर्मियों ने विरोध किया तो उसने तोड़फोड़ की। वहीं अब हापुड़ पुलिस की गिरफ्त में आए बुलडोजर ड्राइवर का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह लंगड़ाते हुए दिखाई दे रहा है।
देखिए वीडियो
UP के हापुड़ स्थित छिजारसी टोल प्लाजा पर
टोल टैक्स मांगने पर बुलडोजर के ड्राइवर ने तोड़फोड़ मचा दी। 35 KM तक पुलिस ने पीछा किया। कई लोगो को कुचलने का प्रयास किया गया। अब पुलिस ने मुल्ज़िम को पकड़ लिया है। #Hapur #Uttarpradesh pic.twitter.com/cK395JjAw8---विज्ञापन---— TRUE STORY (@TrueStoryUP) June 11, 2024
पुलिस ने बताया कि आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है और JCB को भी सीज कर दिया गया है। JCB ड्राइवर के खिलाफ धारा 307 के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया है। JCB चालक भागने के दौरान अन्य गाड़ियों को भी टक्कर मारने की कोशिश कर रहा था, उनसे मिली शिकायत पर केस दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें : Mirzapur में पुलिसवाले की ‘दबंगई’! बच्चों से करा रहा था ये काम, वीडियो हुआ वायरल तो बुरा फंसा
पुलिस ने बताया कि आरोपी ड्राइवर शराब के नशे में था। उसके खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जा रही है। सामने आई फोटो में देखा जा सकता है कि आरोपी हवालात में है। हालांकि आरोपी शख्स के धर्म को लेकर भी बवाल हो रहा है। सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने आरोपी और उसके अपराध को धार्मिक एंगल से देखने की कोशिश की।