Gwalior viral Video young man drinking alcohol in police station campus: ग्वालियर में पुलिस थाने के कैंपस के अंदर कार में बैठकर जाम छलकाने का मामला सामने आया है। कार के अंदर जाम छलका रहे शख्स के पास बाएं वाली सीट के पास बंदूक भी दिख रहा है। वीडियो के बैकग्राउंड में ‘राजा हैं हम’ गाना भी बज रहा है। फिलहाल, जाम छलका रहे शख्स की पहचान नहीं हो पाई है। मामले की जानकारी के बाद पुरानी छावनी थाना पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, मामला पुरानी छावनी थाना कैंपस का है। कैंपस के अंदर एक कार खड़ी है, जिसमें एक युवक ड्राइविंग सीट पर बैठा दिख रहा है। उसने एक हाथ से जाम का ग्लास पकड़ा है, जबकि दूसरे से मैगी खा रहा है। कार के अंदर बैठा एक अन्य शख्स उसका वीडियो बना रहा है।
सोशल मीडिया पर वायर 14 सेंकड के इस वीडियो में बैकग्राउंड में स्थानीय भाषा में एक गाना बज रहा है, जिसके बोल है… राजा हैं हम। वीडियो में शराब पी रहे युवक के बाएं वाले सीट के पास एक दोनाली बंदूक भी रखी दिख रही है। वीडियो के वायरल होने और फिर उसका संज्ञान लेने के बाद पुलिस युवक की तलाश में जुट गई है।
वायरल वीडियो सुरक्षा पर खड़े कर रहा सवाल
मध्यप्रदेश में इन दिनों विधानसभा चुनाव की तैयारियां अंतिम चरणों में है। ऐसे में थाने के कैंपस के अंदर खड़ी कार में शराब पीने का वीडियो वायरल होना सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रहा है। बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो के बारे में जानकारी लेने की कोशिश की गई तो पुलिस अधिकारियों ने कार में बैठे शख्स की तलाश की बात कही। शख्स का न तो नाम सामने आ पाया है, न ही उसकी पूरी पहचान हो पाई है।
हालांकि, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का उन्होंने संज्ञान लिया है। वीडियो में दिख रहे शख्स को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और कानून के मुताबिक उचित कार्रवाई की जाएगी।