Viral Video : शादी के मौसम में इससे जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। कुछ वीडियो लोगों को हंसा हंसा कर लोटपोट कर देते हैं तो कुछ आगाह करने वाले होते हैं। इस वक्त ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बेचारा दूल्हा ट्रैफिक की वजह से बरात से बिछड़ गया और फिर उसे पैदल ही दौड़ लगानी पड़ गई। बहन ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक दूल्हा जाम में फंसने के बाद अपनी ही बरात से बिछड़ गया और बरातियों तक पहुंचने के लिए ट्रैफिक के बीच में दौड़ लगा रहा है। वीडियो को शेयर कर लिखा गया है कि “आप 30 साल के है और यह आपकी शादी का पहला और आखिरी मौका है। मैरिज हॉल के पास बहुत ट्रैफिक है। इससे आप सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि क्या लोग कहना चाह रहे हैं कि अविवाहित रहो, यह ज्यादा ठीक है।”
30 लाख लोग देख चुके हैं वीडियो
वीडियो को shourrya23 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे लगभग 30 लाख लोग देख चुके हैं। वीडियो कब और कहां का है, इसकी जानकारी नहीं है लेकिन वीडियो वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दूल्हा गाड़ियों के बीच से होते हुए भाग रहा है और उसके पीछे कोई वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है।
---विज्ञापन---View this post on Instagram
वीडियो पर तमाम सोशल मीडिया यूजर्स के कमेंट्स आ रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि जिस बरात की वजह से जाम लगा है उसी में दूल्हा फंसा हुआ है। एक अन्य ने लिखा कि पापा बरात लेकर अकेले ही चले गए, पापा को बड़ी जल्दी रहती है हर जगह जाने की, पर यहां तो रुक जाते। एक अन्य ने लिखा कि दूल्हा तैयार हो या ना हो, फंक्शन टाइम पर होना चाहिए।
यह भी पढ़ें : दिल्ली चुनाव में 96 महिलाओं ने आजमाई किस्मत, सिर्फ 5 को नसीब हुई जीत
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि दूल्हे का शादी में पूछने का तरीका थोड़ा कैजुअल है। एक ने लिखा कि जब आपका परिवार कहता है, ‘हम इस समय पर निकल जाएंगे’ और आप उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लेते तो यही होता है। एक अन्य ने लिखा कि यह वीडियो देखने के बाद मेरी हंसी नहीं रुक रही है।