---विज्ञापन---

ग्रीन पोलिंग बूथ क्या? स्पेशल खूबियां कौन सी, IAS सुप्रिया का वीडियो हुआ वायरल

Green Polling Booth In Tamil Nadu: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वोटिंग के दौरान एक खास वीडियो खूब वायरल हुआ। यह वीडियो तमिलनाडु का है, जहां जनता को गर्मी से राहत देने के लिए ग्रीन पोलिंग बूथ लगाए गए।

Edited By : Prerna Joshi | Updated: Apr 22, 2024 16:17
Share :
Green Polling Booth In Tamil Nadu
Green Polling Booth In Tamil Nadu

Green Polling Booth In Tamil Nadu: देशभर में लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं। 19 अप्रैल को तमिलनाडु में पहले फेज की वोटिंग पूरी हो गई है। जब पूरे देश में मतदान चल रहा था, तब एक आईएएस अफसर ने ऐसे पोलिंग बूथ की वीडियो शेयर की जिसने सबका ध्यान आकर्षित कर लिया। इस पोलिंग बूथ को ग्रीन पोलिंग बूथ भी कहा जा रहा है।

वीडियो में क्या है?

आईएएस अधिकारी सुप्रिया साहू ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ‘यह तमिलनाडु के तिरुपथुर जिले में एक ग्रीन पोलिंग बूथ है, जिसे टीएन क्लाइमेट चेंज मिशन के अंतर्गत काम करने वाले युवा ग्रीन साथियों के साथ जिला कलेक्टर द्वारा स्थापित किया गया है। राज्य भर में ऐसे करीब 10 बूथ बनाए गए हैं। गर्मी से बचने के लिए छाया के लिए नारियल और बांस की पत्तियों का इस्तेमाल किया गया है। केले और ताड़ के पत्तों ने मतदाताओं का स्वागत किया। साइनेज फ्लेक्स मटेरियल से बचते हुए हाथ से लिखे कपड़े के बैनर से बनाए जाते हैं। ये सिंगल यूज प्लास्टिक फ्री बूथ भी थे।’

---विज्ञापन---

गर्मी से जूझ रही जनता के लिए लगाए गए “ग्रीन पोलिंग बूथ”

तमिलनाडु कि जनता पिछले कुछ हफ्तों से झुलसती गर्मी से जूझ रही है। मतदाताओं को आरामदायक माहौल देने के लिए, जिला कलेक्टर ने तमिलनाडु क्लाइमेट चेंज मिशन के वालंटियर्स के साथ मिलकर इको-फ्रेंडली बूथ स्थापित किया, जिसे “ग्रीन पोलिंग बूथ” के रूप में ब्रांड किया गया था।

क्या बोले सोशल मीडिया यूजर्स?

पोस्ट शेयर होते ही कई यूजर्स ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी। एक ने कमेंट किया कि “इस महान पहल के लिए तिरुपथुर डीएम को बधाई और उन सभी को जिन्होंने पूरे राज्य में इसे सफल बनाने के लिए अपना प्रयास किया है। यह इस लोकतांत्रिक त्योहार को बढ़ावा देने और ज्यादा उत्साही बनाने का एक तरीका है।” दूसरे यूजर ने लिखा कि एक “मैं फ्लेक्स बैनर का इस्तेमाल न करने की सराहना करता हूं।”

HISTORY

Edited By

Prerna Joshi

First published on: Apr 22, 2024 04:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें