Gorakhpur News : कुछ लोग घर में जानवरों के रखने के सख्त खिलाफ होते हैं तो कुछ बहुत प्रेम करते हैं। कुछ तो ऐसे होते हैं जो शुरू में जानवरों से चिढ़ते हैं लेकिन बाद में उन्हें परिवार की तरह मानने लगते हैं। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां पुलिस एक बिल्ली की तलाश कर रही है क्योंकि बिल्ली की याद में उसकी मालकिन की हालत खराब हो गई है।
शहर के तुर्कमानपुर में रहने वाली सुमन यादव आंगनबाड़ी में कार्यरत हैं। पति छोड़कर कहीं चले गए और बेटी पढ़ाई के लिए दूर रहती हैं। ऐसे में सुमन ने एक पर्शियन बिल्ली करीब 22 हजार रुपये की खरीद ली। कुछ ही दिन में सुमन को बिल्ली से इस कदर लगाव हो गया कि उसके बिना रह ही नहीं पाती।
सुमन अपनी बिल्ली को गुल्ली कहकर बुलाती थीं। दोनों एक दूसरे से इस कदर घुल गये थे कि गुल्ली सुमन के अलावा किसी के हाथ से दिया कुछ भी नहीं खाती-पीती लेकिन इन दोनों पर किसी की बुरी नजर पड़ गई। गुल्ली सुमन से दूर हो गई। करीब एक हफ्ते पहले जब सुमन बाजार गई थी, तब ग्रील तोड़कर गुल्ली को चोर उठा ले गया। इस मामले को लेकर राजघाट थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है।
यह भी पढ़ें : बच्चे पैदा करने के भी मिलेंगे पैसे, जनसंख्या बढ़ाने के लिए कैसे कैसे तरीके अपना रहा रूस?
सुमन को संदेह है कि पड़ोस में रहने वाले परिवार के लोगों ने ही गुल्ली को गायब किया है। अब पुलिस गुल्ली की तलाश कर रही है। पुलिस के साथ ही सुमन भी एक सप्ताह से बिल्ली को ढूंढ रही हैं। कहा जा रहा है कि सुमन बिल्ली के लिए परेशान हैं और खाना पीना छोड़कर उसकी तलाश रही हैं।
यह भी पढ़ें : क्या 50 रुपये का नोट आपको लखपति बना सकता है? कीमती नोटों की ऐसे करें पहचान
वहीं पुलिस का कहना है इलाके के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं, उनके आधार पर बिल्ली की तलाश की जा रही है। जल्द ही हम इस मामले को सुलझा देंगे। इंसान और जानवर के बीच के इस प्रेम की चर्चा सिर्फ गोरखपुर में ही नहीं बल्कि दूर-दूर तक हो रही है।