---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

Video: खिड़की की ग्रिल पकड़कर डाले पैर…हैरतअंगेज तरीके से बस में चढ़ी लड़की

Girl Video Viral: सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं, कई लोगों ने ये भी कहा ये बस में चढ़ने की 'निंजा टेक्निक' है।

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Dec 29, 2023 19:59

Girl Video Viral: आजकल की डिजिटल दुनिया में कोई शख्स सोशल मीडिया से अछूता नहीं है, अगर कोई पूरा दिन मोबाइल स्क्रीन पर स्क्रॉल करता रहे, तो भी वह बोर नहीं होगा। लेकिन कई बार फोन पर आपको कुछ ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं, जिसे जितनी बार देखो, उतनी बार हंसते-हंसते पेट फूल जाता है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक लड़की भीड़ से भरी बस में अतरंगी अंदाज से चढ़ते हुए दिखाई दे रही है। इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं, साथ ही मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं।

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by PUNE PULSE (@punepulse)

---विज्ञापन---

क्या है वायरल वीडियो में

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि बस स्टैंड पर एक बस आती है, जिसमें लोग ठूंस-ठूंस कर भरे हुए थे। बस स्टैंड पर रुकी लड़की ने गेट से अंदर घुसने की काफी कोशिश की, लेकिन उसे बस में चढ़ने के लिए कोई जगह नहीं मिली। इतने में बस चल पड़ी, इसके बाद तो लड़की ने आव देखा न ताव, झट से बस की खिड़की की ग्रिल पकड़ ली। इसके बाद उसने अपने पैर बस की खिड़की में डाले और अंदर घुस गई। बस के अंदर चढ़ने के लिए लड़की के इस हैरतअंगेज तरीके ने सभी को हैरान कर दिया। बस स्टैंड पर मौजूद सभी ये नजारा देख दंग रह गए।

यह भी पढ़ें: लखनऊ के VIP अस्पताल में मुर्दे को वेंटिलेटर पर रख पैसा वसूलने का आरोप, वायरल हो रहा वीडियो

बस में चढ़ने की ‘निंजा टेक्निक’

स्टैंड पर मौजूद एक शख्स ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। जिसके बाद वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर यूजर्स मजेदार कमेंट कर रहे हैं। कोई लड़की को स्पाइडरमैन की बहन बता रहा है, वहीं कोई लड़की बस में चढ़ने के तरीके को ‘निंजा टेक्निक’ कह रहा है। खैर, मस्ती एक जगह पर है, लेकिन लड़की के लिए उसका इस तरह से बस में चढ़ना निश्चित ही जानलेवा साबित हो सकता था। लोगों को इस बात ध्यान होना चाहिए कि, उनके द्वारा किया जा रहा काम इतना खतरनाक न हो।

First published on: Dec 29, 2023 07:59 PM

संबंधित खबरें