Girl Dance Video: सोशल मीडिया पर आए दिन एक से बढ़कर एक धमाकेदार वीडियो वायरल होते हैं। किसी की शादी का हो या दोस्तों के फनी मूमेंट का, सभी वीडियो इंटरनेट यूजर्स का दिल जीत जाते हैं। अब जो एक वीडिया सामने आया है, वह भी बहुत तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। इसमें एक लड़की को साड़ी पहनकर जबरदस्त डांस करते हुए देखा जा सकता है। हरे रंग की साड़ी में लड़की ‘सुसराल गेंदा फूल’ पर शानदार डांस से धमाल मचा रही है।
आज के दौर में सोशल मीडिया का अत्याधिक फायदा यह ही है कि हर कोई अपना टैलेंट दिखा सकता है। इंटरनेट का विस्तार होने से हर किसी को एक स्टेज मिल गया है, जहां वे अपने आप को प्रस्तुत करते हैं। अब ऐसे ही ये लड़की है, जो किसी प्रोफेशनल डांसर की तरह लगती है और अपने गजब के एक्सप्रेशन से नेटिजन्स का दिल जीत रही है।
गाने की धुन के हिसाब से न्यू स्टेप यूज किए
View this post on Instagram---विज्ञापन---
वीडियो को बहुत अच्छे तरीके से एडिड भी किया गया है। इसमें देखा जा सकता है कि कैसे लड़की ने गाने की धुन के हिसाब से न्यू स्टेप यूज किए हैं। इससे कई साल पहले रिलीज हुआ गाना भी नया लगने लगा। इस वीडियो में लड़की के एक्सप्रेशन बेहद खास रहे। इस डांस वीडियो को dancewithalishaofficial नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है। बता दें कि इस लड़की द्वारा पहले भी संबंधित पेज पर डांस वीडियो शेयर किए जा चुके हैं।