TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Girl dance in wedding: लड़की ने शादी में लचकाई ऐसी कमर, दुल्हन को भूले लोग, देखें वीडियो

Girl dance in wedding: वेडिंग डे केवल दूल्हा-दुल्हन के लिए ही खास नहीं होता उनके नाते-रिश्तेदार भी इस दिन को यादगार बनाने के लिए अपनी ड्रेस, डांस परफॉर्मेंस आदि से लोगों का ध्यान आकर्षित करते हैं। ऐसे ही एक शादी में लाल साड़ी पहनी लड़की ने ऐसा बेली डांस किया की लोग उसकी अदाएं देख […]

girl dance in shadi
Girl dance in wedding: वेडिंग डे केवल दूल्हा-दुल्हन के लिए ही खास नहीं होता उनके नाते-रिश्तेदार भी इस दिन को यादगार बनाने के लिए अपनी ड्रेस, डांस परफॉर्मेंस आदि से लोगों का ध्यान आकर्षित करते हैं। ऐसे ही एक शादी में लाल साड़ी पहनी लड़की ने ऐसा बेली डांस किया की लोग उसकी अदाएं देख उसके दिवाने हो गए। लड़की ने बॉलीवुड सॉन्ग पर ऐसा कमर तोड़ डांस किया की लोग दुल्हन की बातें करना भूल बस उसके डांस और अदाओं की चर्चा करने लगे।

हिलाई बेली और दिए गजब के फेस एक्सप्रेशन

इस Viral video में किसी शादी समारोह का सीन नजर आ रहा है। कुछ लड़कियां अपना डांस परफॉर्मेंस देने आती हैं। सबने अलग-अलग रंग लाल, पीली आदि रंग की साड़ियां पहन रखी हैं। इनमें से लाल साड़ी पहनी एक लड़की ने जब कमर हिलाना शुरू किया तो मानों नोरा फतेही nora fatehi भी उसके सामने फेल हो गई। वह लड़की यहीं नहीं रुकी उसने  बैकग्राउंड में बजते बॉलीवुड सॉन्ग पर गजब का डांस किया। उसके एक्सप्रेशन भी कमाल के थे। और पढ़िए –U-19 World Cup: जब क्रिकेटर अर्चना ने फोन पर कहा- ‘मां, आपने मेरी उड़ान देखी?’ जानें संघर्षों की ये कहानी  

इंटरनेट पर वीडियो ने मचाया धमाल, अब तक 10.1 मिलियन व्यू

इस वीडियो पर अब तक 10.1 मिलियन व्यू हो चुके हैं। वीडियो पर अब तक करीब 348k लाइक आ चुके हैं। 2 हजार से ज्यादा लोग इस पर कमेंट कर चुके हैं। इतना ही नहीं लोग लड़की की जमकर तारीफ कर रहे हैं। यूजर्स बार-बार इस वीडियो को देख रहे हैं। नेटिजन्स का लड़की की अदाएं बेहद पसंद आ रही हैं। इंटरनेट पर इस वीडियो पर धमाल  मचाया हुआ है। और पढ़िए – ट्रेंडिंग से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें  


Topics:

---विज्ञापन---