---विज्ञापन---

जन्म से थी लड़की, बना दिया ट्रांसजेंडर, अमेरिकी सिविक एजेंसी का बड़ा कारनामा

Wrong sex on her birth certificate: स्थानीय रजिस्ट्रार ऑफिस ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं। दंपति ने सोशल मीडिया पर इसकी शिकायत की थी।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Nov 20, 2024 15:37
Share :
girl, birth, transgender, birth certificate, america, world news, trending
Grace Bingham and her partner Ewan Murray

Wrong sex on her birth certificate: हाल ही में माता-पिता बने दंपति के पैरों तले उस समय जमीन खिसक गई जब अस्पताल में पैदा हुई उनकी नवजात बेटी घर आते-आते ट्रांसजेंडर हो गई। दरअसल, स्थानीय नगर निगम विभाग ने उनकी बेटी के जन्म प्रमाण पत्र पर जेंडर कॉलम के सामने Male लिख दिया। जिससे अब दंपति को डर है कि कहीं उनकी बेटी को ट्रांसजेंडर की तरह जीवन न बीताना पड़े।

वहीं, सिविक एजेंसी का दावा है कि गलती से ऐसा हुआ है, वह इस गलती को सुधार लेगा। वहीं, दंपति ने स्थानीय रजिस्ट्रार ऑफिर पर अपने काम में कोताही बरतने का आरोप लगाया है। ये पूरा मामला अमेरिका के nottinghamshire शहर का है। अमेरिकी मीडिया के अनुसार 20 वर्षीय Grace Bingham 21 वर्षीय Ewan Murray बीते 8 अक्टूबर को माता-पिता बने थे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: टाइगर रिजर्व के अंदर लड़कों ने मचाया उत्पात, वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप; भड़क उठे लोग

कहीं बेटी को ट्रांसजेंडर न मान लिया जाए

हाल ही में वह अपने बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट लेकर आए। जिस पर उनकी नवजात बेटी Lilah का जेंडर गलत लिख दिया। दंपति ने सोशल मीडिया पर शिकायत करते हुए कहा कि वह बेटी के जन्म पर उन्हें खुशी हुई, लेकिन अब इस बात की चिंता है कि उनकी बेटी को ट्रांसजेंडर न मान लिया जाए। उनका आरोप है कि वे अधिकारियों से जन्म प्रमाण पत्र में हुई इस गलती को ठीक करवाने के लिए रजिस्ट्रार कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: ट्रेन में टॉयलेट के पास बैठी पत्नी तो रेलमंत्री आए याद, चंद मिनटों में पोस्ट हुई वायरल

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Nov 20, 2024 03:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें