---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

आप भी कर लीजिए घूंघट वाली गिटारिस्ट बहू की ‘मुंह दिखाई’, जानिए कौन है ये वायरल खूबसूरत बाला

Bride Viral Video: आपने सोशल मीडिया पर गिटार वाली बहू का वीडियो जरूर देखा होगा और बहुत से लोग वायरल बहू के बारे में जानना भी चाहते हैं. अगर आप भी इन्हीं में से हैं तो आइए जानते हैं कि आखिर कौन है यह इंटरनेट पर छा जाने वाली खूबसूरत बाला.

Author Written By: Palak Saxena Updated: Dec 19, 2025 18:38
सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही गिटार वाली बहू. Image Source Social Media

Trending Video: ऐसे तो सोशल मीडिया पर कई सारे वीडियो रोजाना तेजी से वायरल होते नजर आते हैं. लेकिन वही गिटार वाली बहू ने पूरे इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था. अगर आपको याद नहीं है तो बता दें कि वीडियो में घूंघट वाली नई बहू पीली साड़ी में गिटार बजाते नजर आ रही हैं और उसके चारों तरफ परिवार वाले बैठे हुए हैं.

वीडियो के दौरान देखा गया कि बहू रानी जैसे ही गिटार बजाने के लिए अपनी घूंघट हल्का सा ऊपर करती हैं, तो वही पास बैठी चाची उनका घूंघट नीचे खींच देती हैं. इसे देख लोगों ने अलग-अलग तरह के कमेंट किए. इसके चलते बहुत से लोग जानना चाहते हैं कि आखिर घूंघट में रहने वाली यह महिला कौन है.

---विज्ञापन---

आखिर कौन है गिटार वाली बहू?

आपको बता दें कि इंटरनेट पर छा जाने वाली बहू रानी का नाम तान्या सिंह है, जो उत्तर प्रदेश के एटा की रहने वाली हैं. इतना ही नहीं, तान्या पेशे से सहारनपुर में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं. लेकिन तान्या पूरे इंटरनेट पर घूंघट वाली बहू के नाम से छा चुकी हैं.

शादी के अगले ही दिन मुंह दिखाई में रस्म के दौरान तान्या ने गिटार बजाकर न केवल पास बैठी चाची और दादियों का दिल जीता, बल्कि पूरे सोशल मीडिया पर अपना जलवा बिखेर दिया. तान्या ने वीडियो में रस्म के दौरान लाल चूड़ा पहना हुआ था, चेहरे पर घूंघट था और पास में गिटार रखा हुआ था.

जैसे ही लोगों को पता चला कि यह बहू रानी काफी मॉर्डन है, तो सभी के होश उड़ गए और लोगों ने उस घूंघट नीचे करने वाली चीज़ पर रिएक्शन दिया.

तान्या वीडियो में गिटार बजाने के साथ-साथ गाना गाते नजर आ रही हैं. तान्या ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, “मेरा इरादा कोई बयान देना या कोई विरोध करना नहीं था. मुझे तो बस गिटार पर अपनी उंगलियों को देखना था ताकि मैं ठीक से गा सकूं. मैं जितनी बार अपने घूंघट को थोड़ा पीछे हटाती, उतनी ही बार उसे फिर से आगे कर दिया जाता और हर बार मुझे ऐसा महसूस होता जैसे अंदर ही अंदर मेरा वजूद सिमट रहा है. एक पल के लिए तो मन हुआ कि रुक जाऊं या चुप हो जाऊं. लेकिन मेरे लिए म्यूजिक वो तरीका है जो तब काम आता है, जब शब्द कुछ नहीं कह पाते.”

इसके बाद तान्या ने कहा कि जैसे ही “मैंने सोचा ना था…एक दिन तुम मुझे मिल जाओगे…” गाना गाया, तो पूरे कमरे में सन्नाटा छा गया. फिर लोगों की आंखों में आंसू आ गए. वीडियो वायरल होने पर लोगों ने अलग-अलग तरह की बातें करनी शुरू कर दीं. किसी यूजर ने आजादी को लेकर बातें कहीं, तो किसी ने परंपरा और पहचान को लेकर.

ये भी पढ़ें- बाइकर दादी की जोड़ी ने सोशल मीडिया पर मचाई ‘धूम’, देखते ही लोग बोले- जय-वीरू की बिंदास जोड़ी

First published on: Dec 19, 2025 06:37 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.