Viral Video : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। एक एक्सीडेंट के बाद जो तस्वीर सामने आई, उसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर एक दूध टैंकर और ट्रक के बीच टक्कर हो गई। ये हादसा इतना भीषण था कि ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई और कंडक्टर बुरी तरह जख्मी हो गया।
हादसे में ट्रैक छतिग्रस्त हो गया और दूध निकलकर सड़क पर बहने लगा। जैसे ही इसकी जानकारी कुछ लोगों को हुई तो लोग बाल्टी और बोतल लेकर दूध भरने पहुंच गए। दूध भरने के लिए इतनी बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए कि धक्का-मुक्की होने लगी। बताया जा रहा है कि किसी ने ट्रक चालक और जख्मी कंडक्टर को अस्पताल पहुंचाने की कोशिश तक नहीं की।
एक्सीडेंट हुआ तो ट्रक लूटने लगे लोग
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि लोग 20 लीटर की बोतल लेकर दूध भर रहे हैं। जब दूध लूटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों ने जमकर आलोचना की है और इसे शर्मनाक बताया है। लोग हैरानी जता रहे हैं कि एक्सीडेंट में घायलों की मदद करने या उनके सामान की सुरक्षा करने की जगह लोग लूट रहे हैं।
#गाजियाबाद: दूध के टैंकर में ट्रक ने मारी टक्कर। ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही हुई मौत। टैंकर से दूध गिरने के बाद, दूध बटोरने के लिए लोगों का जमावड़ा लग गया। विजयनगर के दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे की घटना। pic.twitter.com/7daMJK5DWy
---विज्ञापन---— Antima (@trivedi_antima) August 6, 2024
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि बांग्लादेश में लोग सामान लूट कर भाग रहे हैं तो लोग खूब वीडियो शेयर कर रहे हैं लेकिन अपने देश के लोग भी लूटने के मामले में पीछे नहीं हैं। एक अन्य ने लिखा कि आपदा में अवसर इसे ही तो कहा जाता हैं भाई, अब बुरा क्यों लग रहा हैं? एक अन्य ने लिखा कि भारत के लोग बांग्लादेश के पीएम आवास की चीजें लाने पर निंदा व्यक्त कर रहे हैं। एक अन्य ने लिखा कि आपदा में अवसर तो ठीक है, एक्सीडेंट में मरे व्यक्ति के पास से दूध बटोर रहे हैं, ऐसा कौन-सी गरीबी आ गयी इन पर?
यह भी पढ़ें : ‘खोटा सिक्का निकला, जिसने हमें बर्बाद कर दिया उसका नाम है विनेश फोगाट।’, देखें ये Viral Video
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि ये उस देश के लोग हैं, जो विश्वगुरु बनने जा रहा हैं। एक ने लिखा कि इस देश में लोग इतने कठोर हो गए हैं कि उन्हें किसी से कोई मतलब ही नहीं रह गया है। एक अन्य ने लिखा कि इन्हें शर्म भी नहीं आती क्या? बेहद शमर्नाक है। ये लोग भारत को भी शर्मसार कर रहे हैं।