---विज्ञापन---

कुत्ते की वफादारी की अनोखी मिसाल, ट्रैकिंग के दौरान कपल की मौत पर दो दिन तक भौंका

German Shepherd Dog Himachal Pradesh : हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के बाद एक कपल फिसलकर पहाड़ी से गिर पड़ा, इस दौरान उनका जर्मन शेफर्ड कुत्ता वहीं मौजूद रहा।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Feb 8, 2024 17:42
Share :

German Shepherd Dog Himachal Pradesh :  ऐसे कई मौके आ चुके हैं, जब कुत्ते अपनी वफादारी दिखा चुके हैं। कुत्तों की वफादारी पर कई फिल्में बन चुकी हैं। हालांकि असल जिंदगी में भी कुत्तों के वफादारी के कम किस्से नहीं है। ताजा मामला हिमाचल प्रदेश से सामने आया है, जहां मालिक के मर जाने के बाद अकेले पहाड़ पर दो दिन तक कुत्ता वहीं बैठा रहा और रोता रहा। अब कुत्ते की हर तरफ चर्चा हो रही है।

मामला हिमाचल प्रदेश का है, एक कपल ट्रैकिंग करने के लिए पहाड़ियों पर गया हुआ था। इसी बीच स्नोफॉल हुआ, ठण्ड बढ़ी तो लोगों की मुसीबत बढ़ गई। ट्रैकिंग करने के लिए पहुंचे लोगों को परेशानी का सामना पड़ा। बर्फबारी के बाद एक कपल के गायब होने की जानकारी रेस्क्यू टीम को दी गई, एक टीम इस कपल को सर्च करने में लगी।

2 दिन तक भौंकता रहा कुत्ता

कपल के साथ एक जर्मन शेफर्ड कुत्ता भी था। रेस्क्यू टीम ने कपल की खोज शुरू की तो उन्हें कुछ जानकारियां मिलीं। काफी मशक्कत के बाद आखिरकार दोनों का शव बरामद हो गया। बताया गया कि जिस जगह दोनों का शव पड़ा हुआ था, वहीं पर उनका पालतू कुत्ता मौजूद था , वह वहां से हटा नहीं। करीब 2 दिन तक यह कुत्ता वहीं पर रहा और सबकुछ त्यागकर भौंकता रहा।

देखिये वीडियो

पुलिस ने बताया कि शरीर पर आए चोटों के निशान की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि फिसलन के बाद दोनों नीचे गिरे हैं। एक दूसरे को बचाने के चक्कर में दोनों दोबारा ऊंचाई से गिरे और फिर उठ नहीं पाए। इस दौरान उनका पालतू कुत्ता उनके पीछे पीछे आता रहा। कपल की मौत हो गई लेकिन कुत्ता उनके साथ ही रहा। कुत्ता दो दिनों तक कुछ भी नहीं खाया।

Himachal Pradesh

सोशल मीडिया पर अब इस घटना पर खूब चर्चा हो रही है। खासकर कुत्ते की वफादारी को लेकर कई बातें हो रही हैं। एक ने लिखा कि वाकई ये एक ह्रदय विदारक घटना है, लेकिन जर्मन शेफर्ड ने जिस तरह की वफादारी दिखाई है ये बड़ी चीज है। एक ने लिखा कि कुत्तों को लेकर लोगों के बीच लड़ाइयां होती हैं लेकिन सच्चाई ये है कि कुत्ते वफादार होते हैं और मुसीबत में काफी मददगार होते हैं।

यह भी पढ़ें : खाकी वर्दी पहन आंटी अनजान गाड़ी में बैठीं, थोड़ी ही देर में उड़ गए होश; मजेदार वीडियो वायरल

कहा तो यह भी जा रहा है कि कुत्ता, शव के आस पास ही मौजूद था और किसी को पास में नहीं आने दे रहा था। काफी देर बाद उसे दूर हटाया गया और फिर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। पुलिस का कहना है कि पहली नजर में यह एक दुर्घटना लग रही है। पैर फिसलने से ये हादसा हुआ है। शरीर पर आए चोट के निशान की जांच की जा रही है।

First published on: Feb 08, 2024 05:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें