Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

General Knowledge : क्राइम सीन पर पीले रंग का ही टेप क्यों लगाती है पुलिस? जानें ऐसे ही दिलचस्प सवालों के जवाब

General Knowledge : अक्सर जहां कोई गुनाह या हत्या हुई होती है वहां पर पुलिस पीले रंग की पट्टी लगाती है। क्या आप जानते हैं कि ये पट्टी हमेशा पीली रंग की ही क्यों होती है? आइये ऐसे दिलचस्प सवालों के जावाब जानते हैं।

General Knowledge : आपने नोटिस किया होगा, जब कहीं कोई गुनाह होता है तो पुलिस पहुंचने के बाद सबसे पहले क्राइम सीन को एक खास टेप से घेर देती है। यह टेप पीले रंग का होता है। ये इसलिए लगाया जाता है ताकि क्राइम सीन पर कोई ना जाए और सबूतों के साथ कोई छेड़खानी ना करे। क्या आपको पता है कि क्राइम सीन पर लगाई जाने वाली ये पट्टी पीली क्यों होती है? आइये हम कई दिलचस्प सवालों के जवाब देते हैं। सवाल : भारत में सबसे अधिक वन कौन से राज्य में है ? जवाब : मध्य प्रदेश में सबसे अधिक 77,482 वर्ग किलोमीटर वन क्षेत्र है। सवाल : विश्व की सबसे गहरी झील कौन सी है ? जवाब : विश्व की सबसे गहरी झील बैकाल झील है। यह रूस के साइबेरिया में स्थित है। इसकी गहराई करीब 1,642 मीटर (5,387 फीट) है। सवाल : सड़कों पर जेबरा क्रॉसिंग क्यों बनाए जाते हैं? जवाब : पैदल लोगों को सड़क पार करने के लिए सवाल : भारत में सबसे बड़ी मीठे पानी की झील कहां है? जवाब : वुलर झील भारत में ताजे (मीठे) पानी की सबसे बड़ी झील है। यह झेलम नदी के रास्ते में जम्मू कश्मीर में पड़ती है। सवाल : रानी लक्ष्मीबाई का जन्म कहां पर हुआ था ? जवाब : रानी लक्ष्मीबाई का जन्म 19 नवंबर 1828 में बनारस (अब वाराणसी) शहर में एक मराठी करहड़े ब्राह्मण परिवार में हुआ था। यह भी पढ़ें : राष्ट्रगान गाने में 52 सेकंड तो राष्ट्रगीत को कितना समय? 8 दिलचस्प सवालों के जवाब सवाल : किस देश के होटल में बंदर वेटर की तरह दिखाई देते हैं? जवाब : जापान के एक होटल में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए बंदरों को रखा गया है। सवाल : शिक्षा के मामले में भारत में कौन सा स्थान पहले राज्य पर है? जवाब : केरल यह भी पढ़ें : वोट ना डालने पर किस देश में लगाया जाता है जुर्माना?  सवाल : क्राइम सीन के आस-पास पीले रंग की पट्टी क्यों होती है? जवाब : क्राइम सीन पर पट्टी इसलिए लगाई जाती है जिससे आम लोग वहां ना जाएं । इसका रंग पीला इसलिए होता है कि क्योंकि पीला रंग आसानी से दिख जाता है। इसके साथ ही पीला रंग चेतावनी का प्रतीक भी माना जाता है। पीले रंग की इस पट्टी पर 'Do Not Cross' लिखा होता है।


Topics:

---विज्ञापन---