---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

भारत में आया ‘चलता-फिरता घर’, अब 4 घंटे में मिलेगा अपना आशियाना

भारत में अब बिना ईंट-सीमेंट के ‘चलता-फिरता घर’ का सपना सच होने जा रहा है. Uprear Build जैसे स्टार्टअप 4 घंटे में फोल्डेबल हाउस डिलिवर कर रहे हैं, जिसकी कीमत 5 से 15 लाख रुपये के बीच है.

Author Written By: Palak Saxena Updated: Jan 29, 2026 15:53

भारत में ऐसे बहुत से लोग हैं, जिनका सपना होता है अपना खुद का घर बनाना, जिसे पूरा करने में हर व्यक्ति लगा रहता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि विदेशों की तरह अब भारत में भी ‘चलता-फिरता घर’ आपके लिए तैयार हो जाएगा? अगर नहीं, तो आइए जानते हैं इसके बारे में.

घर बनाना हर किसी का सपना होता है, जो कि साकार होना भारत में बहुत ही मुश्किल है. कुछ पैसों में हार जाते हैं, तो कुछ घर बनने की लंबी प्रक्रिया से. इतना ही नहीं, कई बार घर बनाने में कई परेशानियां भी सामने आ जाती हैं, जिनका समाधान निकालना भी बेहद मुश्किल हो जाता है. अगर आप भी अपना खुद का घर चाहते हैं, साथ ही कम बजट और अपने अनुसार, तो आपको बता दें कि विदेशों की तरह भारत में भी बिना ईंट और सीमेंट के झंझट में आपको आपका चलता-फिरता घर आसानी से मिल जाएगा. तो आइए जानते हैं इसकी कीमत के बारे में.

---विज्ञापन---

Uprear Build एक ऐसा स्टार्टअप है, जिसने इस तकनीक को भारत की जरूरतों के हिसाब से पेश किया है, जो कि फोल्डेबल हाउस के नाम से जाना जाएगा. इतना ही नहीं, कंपनी इस बात का दावा करती है कि उनकी कंपनी 4 घंटे में घर बनाकर डिलीवर कर देती है. घर का स्ट्रक्चर फैक्ट्री में तैयार किया जाता है और उसे ट्रक पर डिलीवरी के लिए रखा जाता है.

भारत में कितनी होगी इसकी कीमत?

भारत में इसकी कीमत घर के साइज, मटेरियल और कस्टमाइजेशन पर निर्भर करती है. लेकिन मॉडल के आधार पर इसकी शुरुआती कीमत करीब 5 लाख से 15 लाख रुपये के बीच शुरू हो सकती है, ताकि आम व्यक्ति इसे आसानी से खरीद सके और अपना खुद का घर होने का सपना पूरा कर सके.

---विज्ञापन---

विदेश में कितनी है घर की कीमत?

अगर बात करें यूरोप और अमेरिका की, तो फोल्डेबल घरों का चलन वहां काफी पुराना है. विदेशों में ऐसी कई कंपनियां हैं, जो इस तरह के घर बेचती हैं. अमेरिका में एलन मस्क द्वारा प्रमोट किए गए ‘Boxabl’ जैसे स्टार्टअप्स काफी मशहूर हैं, जिसे Casita कहा जाता है. इसकी कीमत लगभग $50,000 से $60,000 यानी करीब 42 से 50 लाख रुपये से शुरू होती है. वहीं, लग्जरी फोल्डेबल होम्स की कीमत €80,000 से €1,50,000 तक जा सकती है. चीन इस मामले में सबसे सस्ता बाजार है, जहां बेसिक फोल्डेबल यूनिट्स $10,000 (करीब 8 लाख रुपये) में भी उपलब्ध हैं.

यह भी पढ़ें: अंतरिक्ष में घट रहा कुछ बेहद खौफनाक? अचानक कम हुई सूर्य जैसे तारे की रोशनी, वैज्ञानिकों को दिखी रहस्यमय चीज

First published on: Jan 29, 2026 03:53 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.