फ्लाइट अटेंडेंट प्रिया शर्मा (बदला हुआ नाम) की जिंदगी ने अचानक एक ऐसा मोड़ लिया, जिसकी उसने कभी कल्पना भी नहीं की थी। कई महीनों तक आर्थिक तंगी से जूझने के बाद, प्रिया ने महज 500 रुपये लगाकर 21 करोड़ रुपये जीत लिए। इस अप्रत्याशित जीत के बाद उसने विमान में ही अपनी नौकरी छोड़ने का ऐलान कर दिया, जिससे यात्री हैरान रह गए।
इंस्टाग्राम स्क्रॉल करते हुए मिला था मौका
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रिया कई महीनों से आर्थिक परेशानियों से घिरी हुई थी। बढ़ते बिल और रोजमर्रा के खर्चों ने उसे मानसिक रूप से थका दिया था। एक दिन वह इंस्टाग्राम पर स्क्रॉल कर रही थी, तभी उसे एक ऑनलाइन कैसीनो का विज्ञापन दिखाई दिया, जिसमें किसी खास ऑफर का जिक्र था। प्रिया ने सोचा कि अगर वह सिर्फ 500 रुपये लगाती है, तो ज्यादा बड़ा नुकसान नहीं होगा। उन्होंने बताया कि “मैं आमतौर पर इस तरह की चीज़ों में विश्वास नहीं करती, लेकिन उस वक्त मैंने रिस्क लेने का फैसला किया।”
21 करोड़ की जीत, लेकिन शांत रही प्रिया
शुरुआत में प्रिया को 1 लाख रुपये मिले। इसके बाद उसने खेलना जारी रखा और धीरे-धीरे उसकी रकम बढ़कर 10 लाख रुपये और फिर अंततः 21 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। हालांकि इस दावे की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन प्रिया का कहना है कि जीतने के बाद उसने कैसीनो की टीम से पुष्टि भी करवाई, तब जाकर उसे यकीन हुआ कि यह सब सच है।
जीत के बावजूद प्रिया ने विमान में अपना काम शांतिपूर्वक जारी रखा। वह मुस्कुराती रही और यात्रियों की सहायता करती रही। उसने सोचा कि वह इस बारे में किसी को नहीं बताएगी। जैसे ही विमान ने उड़ान भरी, प्रिया ने इंटरकॉम उठाया और यात्रियों को संबोधित करते हुए कहा कि देवियों और सज्जनों, मैं आपकी क्रू मेंबर प्रिया बोल रही हूं… और यह मेरी आखिरी उड़ान है!” यह सुनकर सभी यात्री और सहकर्मी चौंक गए, इसके बाद तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी।
BMW, मालदीव और परिवार के लिए तोहफा
इस जीत के बाद प्रिया ने अपने सपनों की लिस्ट तैयार की जिसमें एक BMW कार खरीदना, मालदीव में छुट्टियां मनाना, और अपने माता-पिता को एक ड्रीम अपार्टमेंट गिफ्ट करना शामिल है।