Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

यहां उबलता पानी फेंकते ही बन जाता है बर्फ, – 32 डिग्री सेल्सियस पहुंचा तापमान

Freezes Boiling Water: दुनिया में एक जगह ऐसी भी है, जहां उबलते पानी को हवा में उछालते ही वह बर्फ बन जाता है, देखिए वीडियो

Boiling water freezes: भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, लोग ठंड से परेशान है लेकिन दुनिया में एक ऐसी जगह भी है, जहां इतनी ठंडक है कि हवा में गर्म पानी को फेंकते ही बर्फ बन जाता है। जहां एक तरफ जहां लोग ठंड से बचाव करने के लिए जगह खोजते हैं तो वहीं यहां बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं और गर्म पानी को हवा में फेंककर उसके बर्फ बनने का आनंद लेते हैं। फिनलैंड में इस हफ्ते तापमान में रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई है। यहां पहुंचे एक पर्यटक ने अपना गजब का अनुभव साझा किया है, जिसके बाद फिनलैंड की ठंड चर्चाओं में आ गई है। दक्षिणी फिनलैंड के 49 साल के लॉरी उन्तामो अपने दोस्तों के साथ फिनिश लैपलैंड छुट्टी मनाने पहुंचे थे, इस दौरान तापमान शून्य से -32 डिग्री सेल्सियस (-22°F) तक गिर गया था। लॉरी उन्तामो ने बताया कि इस दौरान हमने ऐसा आनंद लिया, जिसका हमें काफी समय से इंतजार था। उन्होंने बताया कि मैं गर्म पानी को उछालकर कर उसे बर्फ बनते हुए देखना चाहता था लेकिन कभी इतनी ठंडक नहीं मिली । जब वह फिनिश लैपलैंड पहंचे तो वहां का तापमान -32 डिग्री सेल्सियस (-22°F) तक गिर गया था। यहीं पर उन्होंने इसे आजमाया। लॉरी ने बताया कि मैंने पानी को गर्म किया और उसे अपने ऊपर की ओर उछाल दिया लेकिन गर्म पानी से मैं बिलकुल नहीं जला क्योंकि जबतक पानी मेरे ऊपर गिरता वह बर्फ बन चुका था। दिखने में वह बादलों की तरह लग रहा था। यह वाकई बेहद मजेदार था। लॉरी ने बताया कि मैंने यह ट्रिक को यूट्यूब पर अपलोड किए गए कई वीडियो में देखा था, इसे देखकर मैं खुश हुआ हूं। यह भी पढ़ें : भारतीय नौसेना की चेतावनी से भाग खड़े हुए जहाज के ‘किडनैपर’! आनंद महिंद्रा ने ऐसे की Army की तारीफ बता दें कि शुक्रवार को एनोनटेकियो में 25 वर्षों में रिकॉर्ड सबसे कम तापमान दर्ज किया गया। यहां तापमान शून्य से 44.3 डिग्री सेल्सियस (-47.74 डिग्री फ़ारेनहाइट) नीचे पहुंच गया था। इतने कम तापमान में उबलते पानी को हवा में फेंकते ही वह बर्फ के रूप में बदल जाता है। अब यह जगह लोगों को आकर्षित कर रही है और लोग घूमने के लिए पहुंच रहे हैं।


Topics:

---विज्ञापन---