Escalator Accident Viral Video : रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप, मॉल आदि जगहों पर एस्केलेटर लगे हुए देखने को मिल जाते हैं। ये यात्रियों की सुविधा के लिए लगाए जाते हैं, ताकि यात्रियों को परेशानी ना हो। हालांकि कई बार एस्केलेटर पर लापरवाही से चढ़ना खतरनाक साबित होता है। एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ये दिखाई दे रहा है कि अगर एस्केलेटर पर चप्पल या कपड़े फंस जाए तो अंजाम कितना बुरा हो सकता है।.
एस्केलेटर से हो सकती है बड़ी दुर्घटना
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिखाई दे रहा है कि एस्केलेटर पर चढ़ते और उतरते वक्त अगर कोई लापरवाही करे तो अंजाम कितना खतरनाक हो सकता है। स्थिति को समझाने के लिए दो चप्पलों को एस्केलेटर पर रख दिया गया।
वीडियो में देखा जा सकता है कि चप्पल एस्केलेटर में बुरी तरह फंस गया और उसे तोड़ दिया। चप्पल एस्केलेटर के अंदर चला गया। देखने में ऐसा लगा कि जैसे वह एस्केलेटर नहीं बल्कि कोई क्रसिंग मशीन हो। इस वीडियो को शेयर कर बताया गया कि सावधानी ना होने पर कितनी बड़ी और कैसे दुर्घटना हो सकती है।
Scary. See what Escalators can do. Be careful…especially with old people and kids pic.twitter.com/RMcKLFAmx8
---विज्ञापन---— Manak Gupta (@manakgupta) June 11, 2024
वीडियो को शेयर कर जर्नलिस्ट मानक गुप्ता ने लिखा कि ये डरावना है। देखिए एस्केलेटर कितना खतरनाक हो सकता है। बच्चे और बूढ़ों को सावधान रहना चाहिए। एक ने लिखा कि नुकीले चप्पल और ढीले कपड़े वाकई एस्केलेटर पर खतरनाक हो सकते हैं। एक अन्य ने लिखा कि इस तरह कई घटनाएं हो चुकी हैं। ऐसे में हमें सावधान रहना चाहिए।
यह भी पढ़ें : 63 साल के बुजुर्ग संग हमबिस्तर होना चाहती थीं दो युवतियां, इनकार पर खौफनाक अंजाम
कितना खतरनाक है एस्केलेटर ?
भारत में एस्केलेटर से जुड़े कई हादसे होते रहते हैं। हाल ही में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक हादसा हुआ था, जब एस्केलेटर पर चढ़ने के दौरान एक बच्चा हाथ से छूटकर गिर गया था और उसकी मौत हो गई थी। ये कोई पहली घटना नहीं है , देश के कई प्रमुख शहरों में एस्केलेटर से होने वाली दुर्घटनाओं के मामले सामने आते रहते हैं। हालांकि देश में एस्केलेटर से होने हादसों से जुड़े आंकड़े नहीं है लेकिन एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में हर साल करीब 10,000 लोगों को एस्केलेटर से चोट लगती है और उन्हें इलाज करवाना पड़ता है।