---विज्ञापन---

Elon Musk की मां ने शेयर किया पुरानी तस्वीर से जुड़ा एक किस्सा, पोस्ट हो रही वायरल

सोशल मीडिया पर एक फोटो सामने आई है, जिसको एलन मस्क की मां मेय मस्क ने शेयर किया है। उन्होंने उसकी पीछे का एक छोटा किस्सा भी साझा किया है।

Edited By : Ankita Pandey | Updated: Dec 15, 2024 21:35
Share :

Viral Post: सोशल मीडिया पर एलन मस्क की मां ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने मस्क की एक पुरानी फोटो शेयर किया है। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने मस्क के शुरुआती दिनों की झलक दिखाई है। इस वक्त वह टोरंटो में एक बैंक में काम करते थे। ये फोटो 1990 के दशक की है। यह तस्वीर सभी को उस समय की याद दिलाती है, जब एलन मस्क अपनी आज की हैसियत से अलग जीवन जीते थे। आइए इसके बारे में जानते हैं।

वायरल हो रही फोटो

मस्क की मां मेय मस्क ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पुरानी फोटो शेयर की। इस फोटो के साथ मेय मस्क ने लिखा कि यह फोटो टोरंटो में हमारे किराए के अपार्टमेंट में ली गई थी, जिसमें दीवार पर मेरी मां की पेंटिंग थी। इस सूट की कीमत 99 डॉलर (यानी 8,396 रुपये) है, जिसमें एक मुफ्त शर्ट, टाई और मोजे शामिल हैं।

---विज्ञापन---

दुनिया के सबसे अमीर आदमी के रूप में एलन मस्क की मौजूदा हैसियत से बिल्कुल अलग। फोर्ब्स के अनुसार, टेस्ला और स्पेसएक्स जैसी कंपनियों के मालिक मस्क की कुल संपत्ति 430 बिलियन डॉलर से अधिक है। आइए इसके बारे में जानते हैं। मेई मस्क द्वारा साझा की गई तस्वीर में युवा एलन मस्क काले सूट, सफेद शर्ट और टाई पहने हुए दिखाई दे रहे हैं, जो स्टाइल और आत्मविश्वास से भरपूर है।
उन्होंने कहा कि मस्क के पास काम के समय यही एकमात्र सूट था, जो वित्तीय परेशानियों  के बावजूद उनके संतोष को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि वह टोरंटो में अपनी बैंक की नौकरी के लिए हर दिन यह सूट पहनते थे क्योंकि मैं दूसरा सूट नहीं खरीद सकती थी।

 

---विज्ञापन---

आए कई कमेंट

इस पोस्ट पर अब तक 70 लाख से ज्यादा व्यूज है और इस पर बहुत से लोगों ने कमेंट किया है। एक यूजर ने लिखा, ‘ डियर मेय, टोरंटो कनाडा में रहते हुए यह पढ़कर मेरे रोंगटे खड़े हो गए! हे भगवान, क्या यात्रा रही होगी। कौन जानता है कि टोरंटो में कुछ पल के लिए ही सही, हमारी राहें एक-दूसरे से मिल जातीं! दुनिया में एलन की भूमिका देखकर आप जरूरी खुश होंगी! बधाई मेय! इसके अन्य यूजर ने कहा कि मुझे 90 के दशक की शुरुआत में एक ब्लॉड एलन याद है। शायद यह सिर्फ एक सपना था।

यह भी पढ़ें – सालों तक अपनी ही जुड़वा बहन की एक्टिंग करती रही लड़की, कारण जान भर आएगा दिल

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Dec 15, 2024 09:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें