---विज्ञापन---

दुबई के स्टार इवेंट मैनेजर सौरभ जैन अब भारत मचाएंगे धमाल

सौरभ जैन, एक ऐसा नाम, जिसने शानदार आयोजनों की परिभाषा ही बदल दी है। सौरभ ने एक सफल इवेंट मैनेजमेंट किस तरह का होता है इसकी मिसाल कायम की है। लोगों के जीवन के खास क्षणों को उन्होंने बेहतर से बेहतरीन बनाकर लोगों को अचंभित किया है। बड़े से बड़े कलाकारों को दुबई लाने से […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 21, 2023 23:48
Share :
saurabh jain

सौरभ जैन, एक ऐसा नाम, जिसने शानदार आयोजनों की परिभाषा ही बदल दी है। सौरभ ने एक सफल इवेंट मैनेजमेंट किस तरह का होता है इसकी मिसाल कायम की है। लोगों के जीवन के खास क्षणों को उन्होंने बेहतर से बेहतरीन बनाकर लोगों को अचंभित किया है। बड़े से बड़े कलाकारों को दुबई लाने से लेकर वीआईपी लोगों के लिए कार्यक्रम आयोजित करने तक, जैन सौरभ ने बखूबी कर दिखाया है।

सौरभ जैन ने 28 दिसंबर को दुबई में एक भव्य और शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया था, जिसका नाम था “स्काई 2 .0 ”, जिसमें लोकप्रिय भारतीय कलाकार हार्डी संधू शामिल हुई थीं।

---विज्ञापन---

सौरभ जैन ने इवेंट का आयोजन कुछ इस तरह किया था कि दुबई की आवो-हवा में जोश और उत्साह देखते ही बन रहा था। हार्डी संधू के प्रदर्शन को देखने के लिए लोग उत्सुक थे। यकीनन, ये एक ऐसा इवेंट था, जिसमें शामिल होने वाले सभी लोगों के लिए एक अविश्वसनीय अनुभव था। वह एक ऐसा आयोजन करने में कामयाब रहे जो न केवल मनोरंजक था, बल्कि प्रेरक और यादगार भी था।

इसके बाद 31 दिसंबर को, सौरभ ने “एयरक्लब” इवेंट का आयोजन किया। इस बार गुरु रंधावा के साथ था इवेंट। यह आयोजन नए साल का स्वागत करने का एक परफेक्ट इवेंट था। इसमें पूरे दुबई के लोगों ने भाग लिया। दूसरी ओर, 7 फरवरी को, सौरभ ने गायिका सुनिधि चौहान के साथ एक कार्यक्रम आयोजित किया। उस शाम को भी अपने कौशल से उन्होंने यादगार बना दिया, जिसमें सुनिधि की सुरीली आवाज ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

---विज्ञापन---

लेकिन सौरभ की प्रतिभा और विशेषज्ञता सिर्फ दुबई तक ही सीमित नहीं है। सौरभ अब भारत में भी धूम मचाने लगे हैं। यहां भी कई इवेंट कर चुके हैं, जिसकी चर्चा जोरों पर है। कई इवेंट अभी पाइपलाइन में हैं। फिलहाल सौरभ का अभी पूरा फोकस होली इवेंट पर है, जिसे वो यादगार बनाना चाहते हैं। इस इवेंट का लोगों को भी बेसब्री से इंतज़ार है।

एक इवेंट मैनेजर के रूप में सौरभ जैन की सफलता उनकी कड़ी मेहनत, समर्पण और प्रतिभा का प्रमाण है। संगीत और मनोरंजन के प्रति उनका प्रेम केवल समाज की सेवा करने की उनकी प्रतिबद्धता से मेल खाता है। सौरभ जैन जल्द ही भारत आने वाले हैं। यहां वो संतोष गुप्ता के साथ मिलकर भारत में भी इवेंट मैनेजमेंट के क्षेत्र में एक नया दौर लेकर आएंगे।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Feb 19, 2023 10:44 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें