IPS Viral Video : नए साल के मौके पर बड़ी संख्या में लोग नशे का सेवन करते हैं। लोग शराब पीकर सड़क पर हंगामा करते भी पाए गए। इसी बीच उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में नए साल के मौके पर गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों का सामना एक शराबी से हो गया। शराबी ने दो पुलिसवालों को देखकर छेड़ते हुए साला कह दिया लेकिन उसने पता नहीं था कि गश्त पर सिर्फ दो, चार पुलिसकर्मी नहीं बल्कि पूरे लाव लश्कर के साथ जिले के कप्तान निकले हैं। इसके बाद कप्तान ने शराबी की जमकर क्लास लगाई, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि चित्रकूट के पुलिस अधीक्षक IPS अरुण कुमार सिंह एक शराबी को जमकर फटकार रहे हैं। अरुण कुमार सिंह ने उससे कहा कि दो पुलिसकर्मी देखकर उन्हें साला कह रहे थे और पलटन देखते ही भाग निकले। ये सारे पुलिसवाले तुम्हारे साले हैं क्या? जब कप्तान ने फटकार लगाई तो शराबी का नशा छू मंतर हो गया और हाथ जोड़कर माफी मांगने लगा।
शराबी को लगी फटकार तो उतरा नशा और फिर…
शराबी ने IPS अरुण कुमार सिंह से कहा कि पुलिसवालों से मेरा नाता है। इस पर कप्तान ने कहा कि सभी पुलिसवालों को साला कहकर नाता तो तुमने बना ही दिया है। इसके बाद शराबी ने कहा कि आर्मी में जाने के लिए तैयार हूं साहब! इस पर कप्तान ने कहा कि आर्मी चला रहे हो तुम? सेनाध्यक्ष बन गये हो क्या? शराबी हाथ जोड़कर माफी मांगता रहा।
चित्रकूट
---विज्ञापन---पुलिस की पलटन गस्त पर थी, आगे दो पुलिसवाले चल रहे थे. एक शराबी ने उन्हें छेड़ते हुए साला कह दिया.उसे यह नहीं पता था कि पूरी पलटन के साथ कप्तान साहब खुद भी गस्त पर हैं!
शराबी को पकड़कर @chitrakootpol के कप्तान्न ने कैसे क्लास लगाई है, वीडियो में देखिए pic.twitter.com/SuL9p6nui0
— Avinash Tiwari (@TaviJournalist) January 2, 2025
शख्स इतने नशे में था कि वह ना तो वह ठीक से बोल पा रहा था और ना ही अपने पैरों पर ठीक से खड़ा हो पा रहा था। ऊपर से पुलिस कर्मियों के साथ अभद्रता और पुलिस अधीक्षक से बहस करने लगा। पुलिस अधीक्षक और शराबी के बीच हुई बातचीत का वीडियो अब वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें : कौन है रायबरेली की मंकी रानी? बर्तन धोने से लेकर रोटी सेंकने तक; करती है घर के सारे काम
पुलिस अधीक्षक ने शख्स को फटकार लगाई और फिर उसका मेडिकल कराने के लिए भेज दिया! इसके बाद आगे की कार्रवाई करने का आदेश दिया है।