---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

जेलेंस्की और ट्रंप के बीच बहस के दौरान क्या कर रही थी यूक्रेनी राजदूत? वीडियो हो रहा वायरल

Donald Trump and Volodymyr Zelenskyy : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमिर जेलेंस्की के बीच तीखी बहस के दौरान यूक्रेनी राजदूत भी वहां मौजूद थी। अब उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Mar 1, 2025 11:40

Donald Trump and Volodymyr Zelenskyy : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमिर जेलेंस्की के बीच हुई बहस की पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है। इसके बाद से ही यूक्रेन के भविष्य को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। दोनों देशों के मुखियाओं के बीच हुई बहस का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसी बीच यूक्रेनी राजदूत ओक्साना मार्कारोवा का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो उस वक्त का है जब डोनाल्ड ट्रंप और जेलेंस्की के बीच बहस हो रही थी।

दोनों नेता मीडिया के सामने बैठे थे, आखिरी के कुछ मिनटों में दोनों की बातचीत तीखी नोकझोंक में बदल गई। जब दोनों नेताओं के बीच बहस होने लगी, तो अमेरिका में यूक्रेनी राजदूत ओक्साना मार्कारोवा ने अपनी आंखें बंद कर लीं और अपना सिर अपने दाहिने हाथ पर झुका लिया। इस दौरान वह बेहद परेशान दिखाई दे रही थीं।

---विज्ञापन---

बहस के बाद निकल गए जेलेंस्की

डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुई यह झड़प जेलेंस्की के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। जेलेंस्की उम्मीद कर रहे थे कि ट्रंप के साथ उनकी व्यक्तिगत बैठक दोनों देशों के संबंधों को बेहतर बनाने में मदद करेगी, लेकिन हुआ इसका उल्टा। बहस के बाद जेलेंस्की खराब माहौल में बाहर निकले और चले गए।
यहां देखें वीडियो।


जेलेंस्की की किस बात पर नाराज हुए ट्रंप?

जेलेंस्की ने यह कहकर ट्रंप और अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस को नाराज कर दिया कि उन्हें विश्वास नहीं है कि पहले से किया गया समझौता रूसी आक्रामकता को रोकने के लिए पर्याप्त होगा। उन्होंने आगे कहा कि “पुतिन कभी नहीं रुकेंगे और आगे और आगे बढ़ेंगे। वे यूक्रेनियों से नफरत करते हैं और देश को नष्ट करना चाहते हैं।”

यह भी पढ़ें : 18वें बर्थडे से पहले बेटे का कत्ल कर बोली मां-यही उसका गिफ्ट, इतनी बेरहमी क्यों?

इस पर ट्रंप ने कहा, “आप तीसरे विश्व युद्ध के साथ जुआ खेल रहे हैं और आप जो कर रहे हैं, वह देश के प्रति बहुत अपमानजनक है।” उन्होंने आगे कहा, “अगर आप डील नहीं करेंगे तो हम बाहर हो जाएंगे और अगर हम बाहर हो गए तो आप लड़ेंगे। मुझे नहीं लगता कि यह अच्छा होने वाला है।”

First published on: Mar 01, 2025 11:40 AM

संबंधित खबरें