---विज्ञापन---

एक रात में कार की रफ्तार से 160 किलोमीटर भागी डॉगी, माइक्रोचिप से बाहर आई ये सच्चाई

Dog Travels 160 km in One Night: रातभर में कोई कितना चल सकता है। ज्यादा से ज्यादा 10 से 15 किलोमीटर, लेकिन एक डॉगी ने रातभर में 150 किलोमीटर से ज्यादा का रास्ता तय कर लिया। लकी नाम की डॉगी ने स्विट्जरलैंड में मनाए जाने वाले नेशनल स्विस हॉलीडे की पूर्व संध्या पर स्विट्जरलैंड में […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Aug 9, 2023 21:11
Share :
Dog Travelled 160 kms to Geneva Representational image
Dog Travelled 160 kms to Geneva Representational image

Dog Travels 160 km in One Night: रातभर में कोई कितना चल सकता है। ज्यादा से ज्यादा 10 से 15 किलोमीटर, लेकिन एक डॉगी ने रातभर में 150 किलोमीटर से ज्यादा का रास्ता तय कर लिया। लकी नाम की डॉगी ने स्विट्जरलैंड में मनाए जाने वाले नेशनल स्विस हॉलीडे की पूर्व संध्या पर स्विट्जरलैंड में 160 किलोमीटर की यात्रा तय कर ली।

केनेल के बाड़ में होल था

जानकारी के अनुसार, उसके मालिकों ने उसे स्विट्जरलैंड के बर्न कैंटन में केनेल में छोड़ दिया था। इसके बाद 14 साल की ये डॉगी ने उन्हें छोड़कर चली गई। आरटीएस की रिपोर्ट के मुताबिक, थका देने वाली यात्रा तय करने के बाद लकी आखिरकार जिनेवा पहुंच गई। लकी के मालिक जेनिफर वैगनर ने आरटीएस से कहा- “केनेल के बाड़ में होल था। जिसके चलते वह बाहर आ गई होगी।”

---विज्ञापन---

माइक्रोचिप से मालिक का पता चला 

इस डॉगी के लापता होने के बाद खोज शुरू की गई। इसे 1 अगस्त की सुबह जिनेवा झील के करीब खोजा गया। जिनेवा के एक निवासी ने सड़क के किनारे जानवर को देखा और पुलिस को फोन किया। चूंकि लकी में माइक्रोचिप लगी हुई थी, तो पुलिस ने तुरंत उसके मालिकों का पता लगा लिया। अपनी प्यारी डॉगी की खबर मिलने का उसके मालिक बर्लिन में बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

मालिक ने जताई हैरानी 

अच्छी बात ये रही कि लकी को अपनी यात्रा के दौरान कोई चोट नहीं लगी। लकी के मालिक जेनिफर वैगनर ने “मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं कि वह स्वस्थ है और घायल नहीं हुई। यह हमारे लिए बहुत बड़ा डर था।” वैगनर का मानना है कि शायद डॉगी को रास्ते में किसी ने हेल्प की होगी। वैगनर ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि यह संभव है कि वह पूरे रास्ते दौड़ी। एक कुत्ते के लिए इतने कम समय में 160 किलोमीटर तक चलना असंभव है।”

---विज्ञापन---

HISTORY

Written By

Pushpendra Sharma

First published on: Aug 09, 2023 09:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें