Dog Eats 4000 Dollars Cash: कुत्ता सबसे वफादार जानवर माना जाता है। कुत्तों के साथ कुछ लोगों का लगाव इतना अधिक हो जाता है कि वह परिवार का हिस्सा मानने लगते हैं लेकिन कई बार ये कुत्ते लोगों को मुसीबत में भी डाल देते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां एक कुत्ते ने लाखों रुपए के बंडल को खा लिया। इसके बाद मालिक को वो सब करना पड़ा, जो वह कभी नहीं करना चाहता था।
पेंसिल्वेनिया में एक अजीब घटना हुई। यहां एक कुत्ते ने मालिक द्वारा रखे गए $4,000 (3 लाख 32 हजार 556) नोटों को खा लिया। यह देखते ही कुत्ते के मालिक क्लेटन और कैरी लॉ के होश उड़ गए। उन्होंने देखा कि उनका कुत्ता रखे गए नोटों को चबा लिया। उन्होंने यकीन नहीं हो रहा था कि उनका कुत्ता ऐसा भी कर सकता है क्योंकि वह सामानों को नुकसान नहीं पहुंचाता था। कुत्ते द्वारा निगले गए नोटों को वापस पाने के लिए उन्होंने अजीब रास्ता अपनाया।
जब इस कपल को पता चला कि कुत्ता नोटों को खा गया है और बचे नोटों को फाड़ दिया है तो वह तुरंत डॉक्टर के पास गए। डॉक्टर ने उन्हें बताया कि कुत्ता तो ठीक है। इसके बाद दोनों बैंक गए। उन्हें बताया गया कि अगर नोटों के सीरियल नंबर मिल जाएं तो उन्हें बैंक में जमा किया जा सकता है। इसके बाद कपल फटे नोटों को खोजना शुरू कर दिया। इसके लिए उन्होंने कुत्ते की पॉटी और उलटी को भी उठा लिया और उसमें से नोटों को खोजने लगे।
काफी मशक्कत के बाद कपल $3,550 (2 लाख 95 हजार 137 रुपए) के नोटों खोजने में कामयाब रहे और कुछ सीरियल नंबर उन्हें मिले। सोशल मीडिया पर कपल ने इससे जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह कुत्ते के पॉटी को धोते हुए नोटों को खोजने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि हम यह बिलकुल अच्छा नहीं लग रहा था, बहुत गंध आ रही थी लेकिन करना पड़ा।
महिला कैरी लॉ ने बताया कि जब मुझे कहा गया कि मेरा 7 वर्षीय डॉग नोटों को खा रहा है तो मुझे यकीन नहीं हुआ लेकिन जब मैंने उसे ऐसा करते हुए सच में देखा तो मुझे ऐसा लगा जैसे हार्टअटैक आ जायेगा। मेरा डॉग कभी भी इस तरह की हरकतें नहीं करता था, हालांकि अब हम सावधानी रखेंगे।