नई दिल्ली: दिल्ली में वाहन चलाने वालों के लिए बेहद जरूरी खबर है। यह जान लें कि अब आपको सड़क पर कार, बाइक स्कूटी आदि वाहन चलाते हुए आपको क्या ध्यान रखने की जरूरत है। वरना ऐसा न हो की दिल्ली पुलिस आपका भी चालान काट दे। राजधानी दिल्ली में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस इन दिनों कुछ ट्रैफिक नियमों को लेकर बेहद सख्त है। वह इन 4 नियमों का उल्लघंन करने वालों के ताबड़तोड चालान भी काट रही है।
Today, #DelhiTrafficPolice fined 65 for tinted glass, 01 for minor driving, 25 for rear passengers not wearing seat belts and 273 for driving on the wrong side.#IssFilmParAwardNahi#FollowTrafficRules pic.twitter.com/obbmYf8O2o
---विज्ञापन---— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) September 22, 2022
काले शीशों पर नजर
ट्रैफिक पुलिस के इन दिनों इन 4 ट्रैफिक नियमों को लेकर फोकस है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक गाड़ी के काले शीशे और रियर सीट बेल्ट को नहीं लगाने वालों पर आजकल उनकी पैनी नजर है। इसके अलावा गलत साइड वाहन चलाने नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने वालों की निगरानी की जा रही है।
सड़क दुर्घटना कम करना मकसद
दरअसल, यह सब कवायद राजधानी की सड़कों पर दुर्घटनाओं को कम करने के लिए की जा रही है। लोग छोटी-छोटी गलतियों से सड़क हादसों में जान गवां देते हैं। हाल ही में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इन 4 नियमों के बारे में लोगों को बताया और ऐसा न करने की अपील की।
273 चालान काटे गए
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट कर बताया 22 सितंबर को टिंटेड ग्लास के लिए 65 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की है। इसके अलावा रियर सीट बेल्ट न लगाने के खिलाफ भी एक्शन लिया गया है। पीछे बैठे यात्रियों के सीट बेल्ट न लगाने पर 25 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की। इसके अलावा गलत दिशा में कार चलाने पर भी कार्रवाई करते हुए 273 चालान काटे गए। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि इस दौरान काले शीशे वाली 65 गाड़ियों, रियर सीट बेल्ट न लगाने पर 25 कार चालकों, गलत साइड में ड्राइविंग करने वाले 273 वाहनों और नाबालिग चालक होने पर 1 वाहन के खिलाफ कार्रवाई की गई।