Vivek Bindra VS Sandeep Maheshwari : पत्नी के साथ मारपीट से पहले संदीप माहेश्वरी के साथ हुए विवाद को लेकर विवेक बिंद्रा चर्चाओं में थे। Youtube पर दोनों हस्तियों के बीच वार पलटवार चल रहा है। यह सिलसिला थमा नहीं था कि इसी बीच पत्नी के साथ मारपीट को लेकर विवेक बिंद्रा विवादों में आ गए हैं। लेकिन आखिर क्या है वह विवाद, जिसको लेकर आपस में ही भिड़ गए दो मोटिवेशनल स्पीकर! सोशल मीडिया पर इस विवाद पर यूजर्स का क्या कहना है?
11 दिसंबर 2023 को संदीप माहेश्वरी ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया। जिसके थंबनेल पर लिखा था कि BIG SCAM EXPOSED। वीडियो का नाम था BIG SCAM EXPOSED | By Sandeep Maheshwari #StopScamBusiness। इस वीडियो में संदीप माहेश्वरी के सामने तीन लड़कों ने अपना अनुभव साझा किया। विवाद यही से शुरू हुआ।
संदीप माहेश्वरी के सामने तीन लड़कों ने बताया कि उन्हें एक कोर्स करने का ऑफर मिला, जिसमें उन्हें बिजनेस कर लाखों रुपये कमाने के लिए तरीका सिखाने की बात कही गई। लड़कों ने बताया कि उनसे 35 से 50 हजार रुपये तक की फीस ली गई लेकिन ऐसा कुछ सिखाया नहीं गया। कोर्स करने के बाद हमारे पास इनकम नहीं है। जब लड़कों ने कंपनी से रिफंड मांगा तो उन्हें इस कोर्स के लिए और स्टूडेंट खोजने के लिए कहा गया, जिसका इन्हें कमीशन देने का वादा किया गया।
संदीप माहेश्वरी ने तीनों लड़कों से बातचीत करते हुए कहा कि ऐसे बहुत से लड़के होंगे, आप सभी मिलकर ऐसे कंपनियों के खिलाफ एक्शन ले सकते हैं। प्रोटेस्ट कर सकते हैं या केस कर सकते हैं। वीडियो में कहीं भी संदीप माहेश्वरी ने ना तो किसी कंपनी का नाम लिया था और ना ही किसी व्यक्ति का लेकिन लोगों ने अनुमान लगाया कि यह वीडियो विवेक बिंद्रा के लिए बनाया गया था।
जवाब में विवेक बिंद्रा ने भी यूट्यूब कम्युनिटी में एक पोस्ट लिखा, जिसमें उन्होंने सीधे संदीप माहेश्वरी को चुनौती दे दी। विवेक बिंद्रा ने लिखा कि ‘संदीप भाई, आपने पुष्टि की है कि यह मुझसे और मेरी कंपनी से संबंधित है तो मुझे लगता है कि मुझे इस पर खुलकर चर्चा करनी चाहिए, ताकि दर्शकों के मन में कोई भ्रम न रहे। अगर दर्शकों के मन में मुझे लेकर कोई सवाल है तो मैं दोबारा आपके शो में आकर उस पर खुलकर चर्चा करने को तैयार हूं। आइए मैं आपको खुली चुनौती देता हूं. क्या आपमें हकीकत का सामना करने की हिम्मत है?’
वहीं संदीप माहेश्वरी ने कहा, ‘डियर विवेक बिंद्रा, एक तरफ आप ने मेरी टीम को कानूनी कार्रवाई की धमकी दी और दूसरी तरफ मेरे घर पर अपने कर्मचारियों को भेजा। वो भी एक बार नहीं… बार-बार… क्या आपको सच में लगता है कि मैं आप की धमकियों से डरता हूं? डरता वो है जो कुछ गलत करता है। मैं अपने फायदे के लिए नहीं बल्कि सबके फायदे के लिए काम करता हूं और मरते दम तक करता रहूंगा। किस किस को धमका कर उनका वीडियो डिलीट करवाओगे? एक डिलीट होगा, हजार वीडियो और बनेंगे। पब्लिक से कोई नहीं जीत सकता, फिर चाहे वो कोई सीएम हो या पीएम ही क्यों ना हो तो तुम क्या चीज हो ? अब यह लड़ाई जनता बनाम विवेक बिंद्रा है।’
विवेक बिंद्रा ने इसके जवाब में कहा, ‘मेरे लोग आपके यहां गए क्योंकि वह आपके साथ एक मीटिंग फिक्स करना चाहते थे ताकि हम एक ओपन डिबेट कर सकें। अगर आपको मेरे किसी कर्मचारी द्वारा धमकी दी गई है तो ऑडियो साझा कीजिये, मैं खुद कार्रवाई करूंगा। बिना तथ्य के बोलने वाले और मौके का फायदा उठाने वाले प्रभावशाली लोगों को कानूनी नोटिस भेजना मेरे अधिकार में है। आगे की बातचीत के लिए आप जब भी बुलाएंगे, मैं आ जाऊंगा…लेकिन मैं जानता हूं कि आपमें हकीकत का सामना करने की हिम्मत नहीं है।’
सोशल मीडिया यूजर्स की कुछ टिप्पणियां
Scam Alert Business Course#sandeepmaheshwari pic.twitter.com/SoPSC5MKqZ
— Adv Jai Singh Shekhawat (@Advjsshekhawat) December 15, 2023
क्या डॉo विवेक बिंद्रा के पास डॉo की डिग्री नहीं है??
क्या विवेक बिंद्रा ने 10 दिन में MBA की डिग्री हासिल किया है?? कौन सा संस्थान है जो 10 दिन में MBA कराता है ??
संदीप महेश्वरी और विवेक बिंद्रा में से झूठ का व्यापार कौन कर रहा है??#sandeepmaheshwari#vivekbindra… pic.twitter.com/9CuclshtyF
— Arvind Yadav (@Arvind_Yad) December 22, 2023
This is Business what #vivekbindra doing is a pure #SCAM #stopvivekvindra #sandeepmaheshwari #StopVibekBindra #stopVivekBidra pic.twitter.com/6Q334IKL4U
— Razzakul Hoque (@HoqueRazzakul) December 21, 2023
Stop scam buisness 👿#StopVivekBindra#sandeepmaheshwari @SandeepSeminars @chhota_Aaloo @RBI @SBIMF @UPGovt @DrKumarVishwas @PMOIndia @VPIndia @rashtrapatibhvn @aajtak @ABPNews @drishtiias @ZeeNews @JaikyYadav16 pic.twitter.com/lOkqd14R7W
— Anuj Singh Dinkar 🇮🇳 (@arkvanshi_anuj) December 21, 2023
Repost fast 🚨 #SCAM
Sandeep Maheshwari receive Threats😖 as told by him. Lets also pray for his safety.
For more clips check 👉 @OutOfContext4u#StopVivekBindra #SandeepMaheshwari pic.twitter.com/gVbUOm20h9
— World Voice 📢 (@World_Voicee) December 20, 2023