---विज्ञापन---

Watch Video: छत पर बैठे तीन यार, जब याद आया दिल्ली एनसीआर; प्रदूषण पर बना डाला गाना, ‘तुम्हें क्लीन हवा भूल जानी पड़ेगी’

Song On Delhi NCR Pollution: आपने नुसरत फतेह अली खान का गाना 'तुम्हें दिललगी भूल जानी पड़ेगी' तो जरूर सुना होगा। अब तीन दोस्तों ने इसी तर्ज पर दिल्ली के प्रदूषण केा लेकर एक गाना बनाया है।

Edited By : Balraj Singh | Updated: Nov 17, 2023 10:24
Share :

आपने नुसरत फतेह अली खान का गाना ‘तुम्हें दिललगी भूल जानी पड़ेगी’ तो जरूर सुना होगा। इस गाने को लोग आज भी उतना ही पसंद कर रहे हैं जितना पहले करते थे। वैसे तो इस गाने को कई लोगों ने अपनी आवाज में गाया है और मशहूर हो गए हैं, लेकिन अब इसका एक ऐसा वर्जन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसने दिल्ली के ‘माहौल’ की पोल खोल दी है। इस गाने में आपको किसी के प्यार की कहानी नहीं बल्कि दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की कहानी सुनने को मिलेगी। दोनों लड़कों ने मिलकर इस गाने को इतनी खूबसूरती से बनाया है कि यह कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

नेताओं की खूब की खिंचाई

---विज्ञापन---

वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो लोग गिटार और हारमोनियम लेकर छत पर बैठे हैं और फिर गाना शुरू कर देते हैं। उनके गाने के बोल कुछ इस तरह हैं, ‘तुम्हें क्लीन हवा भूल जानी पड़ी, दिल्ली एनसीआर आ के तो देखो’। गाने में उन्होंने अस्थमा और ब्रोंकाइटिस जैसी बीमारियों का भी जिक्र किया है। इतना ही नहीं उन्होंने गाने के जरिए वोट मांगने आए नेताओं की खिंचाई भी की है। दिल्ली-एनसीआर की जहरीली हवा पर बना ये गाना जबरदस्त क्रिएटिविटी की मिसाल है।

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by @vaasudevam

दिल्ली-NCR में बनाया गया गैस चैंबर

दिवाली से पहले ही दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण ने लोगों की हालत खराब कर दी है और दिवाली पर लोगों द्वारा पटाखे फोड़े जाने के बाद पूरा इलाका गैस चैंबर बन गया है। दिवाली के बाद दिल्ली में हवा की गुणवत्ता खतरनाक स्तर पर चली गई है। जहां यहां AQI 435 के पार पहुंच गया है, वहीं नोएडा में AQI 418 और गुरुग्राम में 390 के पार पहुंच गया है। इस जहरीली हवा के कारण न सिर्फ आंखों में जलन की समस्या हो रही है, बल्कि लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर के लोग दमघोंटू हवा में सांस लेने को मजबूर, AQI 400 के पार

जानकारी के मुताबिक, हारमोनियम गायक का नाम निर्भय गर्ग है, जबकि गिटार वादक का नाम वासुदेवम है। उनका ये गाना इंस्टाग्राम पर काफी चर्चा में है। वीडियो को अब तक 20 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, जबकि एक लाख से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने लिखा कि ‘आखिरकार किसी ने सामाजिक जागरूकता के लिए कदम उठाया है’, वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि ‘इन दोनों लड़कियों का टैलेंट और सेंस ऑफ ह्यूमर कमाल का है’।

यह भी पढ़ें: सावधान! कहीं फर्जी डॉक्टर तो नहीं कर रहे आपका ऑपरेशन? दिल्ली पुलिस ने किया गिरोह का भंडाफोड़

HISTORY

Written By

Balraj Singh

First published on: Nov 17, 2023 06:15 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें