---विज्ञापन---

5 साल पिता जहां थे Watchman, बेटे ने उसी लग्जरी होटल में कराया डिनर, वायरल हुआ पोस्ट

Viral Post: दिल्ली के रहने वाले आर्यन मिश्रा ने अपने पिता को 25 साल बाद उसी होटल में डिनर कराया, जहां वो 1995-2000 तक चौकीदार के तौर पर काम करते थे। सोशल मीडिया पर ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है।

Edited By : Ankita Pandey | Updated: Jan 24, 2025 17:42
Share :

Viral Post: दिल्ली के रहने वाले आर्यन मिश्रा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसी कहानी शेयर की, जिसने लाखों लोगों के दिलों को छू लिया। आर्यन के पिता ने 1995 से 2000 तक नई दिल्ली के लग्जरी होटल ITC में एक चौकीदार के रूप में काम किया था। लेकिन 25 साल बाद आर्यन अपने पिता को उसी होटल में खास मेहमान के तौर पर लेकर जाने का मौका मिला।

सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल

आर्यन ने इस खूबसूरत पल की तस्वीर और कहानी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर शेयर की। उन्होंने अपने माता-पिता के साथ होटल में डिनर का आनंद लेते एक फोटो शेयर की, जिसे एक प्यारे कैप्शन के साथ पेश किया गया था। उन्होंने कैप्शन में लिखा कि मेरे पिता 1995-2000 तक नई दिल्ली के ITC में वॉचमैन थे; आज मुझे उन्हें उसी जगह डिनर के लिए ले जाने का मौका मिला।

---विज्ञापन---

 

लोगों ने किए कमेंट

यह कहानी इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गई। हजारों यूजर्स ने इसे न केवल सराहा बल्कि इस पर प्रतिक्रियाएं भी दीं। एक यूजर ने लिखा कि मैं आपको नहीं जानता, लेकिन इस खूबसूरत कहानी को पढ़कर मेरा दिल खुशी से भर गया। आप और आपके परिवार के लिए बेहद खुश हूं।

वहीं दूसरे ने कहा कि यह वाकई एक बेहतरीन कदम है। आपने यह मुमकिन कर दिखाया। कई अन्य यूजर्स ने आर्यन की इस भावना को सराहा और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। एक कमेंट में लिखा गया कि अपने माता-पिता का ख्याल रखना और इस तरह के खास लम्हों को संजोना अद्भुत है। बता दें कि इस पोस्ट पर अब तक 11 लाख से ज्यादा व्यूज हैं। इसके अलावा, पोस्ट को 48,000 से ज्यादा बार लाइक और 3,200 से ज्यादा बार रीपोस्ट किया गया है। यह पोस्ट 23 जनवरी की रात का है।

यह भी पढ़ें – Weird News: स्मोकिंग छोड़ने के लिए अपनाया अनोखा तरीका, एक चाबी पर टिकी जिंदगी

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Jan 24, 2025 05:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें