Uttarakhand Police Viral Video: ट्रैफिक नियम तोड़ने पर पुलिस चालान करती है, चालान की राशि भी बढ़ा दी गई है। हालांकि उत्तराखंड में पुलिस कानून तोड़ने वालों को अलग ही अंदाज में सजा दे रही है। सोशल मीडिया पर एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है, जो बता रहा है कि जुर्माना ना भरने पर उसे क्या काम दिया गया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स बता रहा है कि उसने ट्रैफिक नियमों का उललंघन किया था, जिसके बाद पुलिस ने उसका चालान कर दिया। शख्स का कहना है कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा कहा गया कि अगर वह चालान नहीं भरना चाहता तो चार घंटे चौराहे पर खड़े होकर ट्रैफिक को संभालना पड़ेगा।
शख्स को मिली सजा!
शख्स का कहना है कि उसका ढ़ाई हजार का चालान हुआ था, नहीं भरने पर मुझे चार घंटे की ड्यूटी करने के लिए कहा गया है। शख्स को एक वर्दी दी गई और जिम्मेदारी देकर पुलिसकर्मी वहां से गायब हो गए। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है।
रूल तोड़ने पर चालान भरो या चार घंटे ट्रैफ़िक संचालन करो, काफ़ी सीमा तक देहरादून पुलिस का यह फ़ैसला न्यायोचित है पर सजा की अवधि थोड़ी ज़्यादा है।😀 pic.twitter.com/7uIMHIUZi4
---विज्ञापन---— Pankaj Bihari (@PankajBihari8) February 26, 2024
कुछ लोगों का कहना है कि ये सही भी है तो कुछ सवाल उठा रहे हैं। एक ने लिखा कि बहुत अच्छा निर्णय है लेकिन एक घंटा भी काफी है। एक ने लिखा कि सही तो किया। 2500 से अच्छा 4 घंटे है। सही से करो हो सके नौकरी भी मिल जाए। एक अन्य ने लिखा कि ट्रैफिक नियम तोड़ने पर एक हफ्ते के लिए गाड़ी जब्त होनी चाहिए, चालान नहीं हुआ चाहिए।
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि यह जिस किसी भी पुलिस कर्मचारी ने फैसला लिया है वो प्रशंसा योग्य है। एक ने लिखा कि भाई तुम भी किसी को पकड़ लो, ये काम उसे पकड़ा कर तुम भी निकाल लो। एक ने लिखा कि ये तो बढ़िया पहल है, हर जगह लागू हो जाए समय 3 घंटा।
यह भी पढ़ें : कुत्ते ने शख्स पर किया हमला, उतारनी पड़ी पैंट; बहादुर महिला ने बचाई जान!
हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि किस पुलिसकर्मचारी ने अपनी तरफ से ही इस शख्स को सजा दी है या फिर प्रशासन की तरफ से इस तरह की पहल शुरू की गई है।