Mamata Banerjee Viral Video : चुनाव के बीच नेताओं के कई डीपफेक वीडियो वायरल हो रहे हैं। नेताओं से जुड़े अधिकतर वीडियो में बयानों के साथ हेरफेर किया जाता है लेकिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें डांस करते हुए दिखाया गया है। इस पर पुलिस ने एक्शन लेने की बात कही है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि ममता बनर्जी को एक कंसर्ट में डांस करते हुए दिखाया गया है। इस वीडियो को एडिट करके बनाया गया है, जिसे सोशल मीडिया पर तमाम लोग शेयर कर रहे हैं। पश्चिम बंगाल पुलिस ने इसको लेकर एक्शन लेने की बात कही है।
वीडियो शेयर करने वाले @SoldierSaffron7 नाम के X यूजर के पोस्ट पर DCP, साइबर क्राइम कोलकाता पुलिस की तरफ से लिखा गया कि अपना नाम और पता तुरंत उजागर करें, ऐसा ना करने पर सीआरपीसी की धारा 42 के तहत कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।
You are directed to immediately disclose your identity including name and residence. If the information sought is not revealed, you shall be liable for legal action u/s 42 CrPC.
---विज्ञापन---Cyber PS, Lalbazar
Kolkata
Ph no: 033-22143000— DCP (Cyber Crime), Kolkata Police (@DCCyberKP) May 6, 2024
कोलकता पुलिस के रिएक्शन पर लोगों के कमेंट्स आ रहे हैं। एक ने लिखा कि पुलिस एक आम इंसान को मीम शेयर करने पर धमकी दे रही है। एक ने लिखा कि पश्चिम बंगाल पुलिस को चाहिए कि वह सबसे पहले चुनाव के दौरान हो रही हिंसा को रोके ना कि सोशल मीडिया पर मीम पोस्ट करने वालों को धमकी दे।
यह भी पढ़ें : अरे दीदी! राफ्टिंग करने गई लड़की को देख ‘लैंड करवा दे’ लड़के की आई याद
एक अन्य ने लिखा कि पुलिस ऐसा करके इस वीडियो को और वायरल कर रही है। वैसे इस वीडियो में अपमानजनक क्या है? एक अन्य ने लिखा कि पुलिस तानाशाही कर रही है। क्या इससे लोकतंत्र खतरे में नहीं आ रहा है कि मजाकिया वीडियो पोस्ट करने पर पुलिस कार्रवाई की धमकी दे रही है।