---विज्ञापन---

मौत की तारीख बताने वाली App, शख्स ने बनाई ‘डेथ क्लॉक’, सबसे सटीक भविष्यवाणी का दावा

Death Clock App: अमेरिका के एक शख्स ने डेथ क्लॉक बनाई है। जिसके जरिए मौत की सही तारीख का अनुमान लगाया जा सकता है। शख्स का दावा है कि वह ऐसा लोगों की मदद करने के लिए कर रहा है।

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Oct 30, 2024 23:18
Share :
death clock app
डेथ क्लॉक एप के फाउंडर।

Death Clock App: क्या आप जानते हैं कि कितने साल तक जिंदा रहेंगे। आपकी मौत किस दिन लिखी है? नहीं ना? लेकिन एक शख्स ने दावा किया है कि उसकी बनाई ऐप कुछ सवाल पूछकर मौत की असली तारीख के बारे में बता देगी। ‘डेथ क्लॉक’ के सीईओ ब्रेंट फ्रैन्सन का दावा है कि वह यूजर्स को उनकी मृत्यु के दिन का पूर्वानुमान बता सकते हैं। हालांकि उनका ये भी कहना है कि लोग अपनी लाइफस्टाइल में कुछ बदलाव कर लंबे समय तक जीवित रह सकते हैं। डेलीमेल से बात करते हुए कैलिफोर्निया के एंटरप्रेन्योर ने कहा कि वे अपने मित्रों को नशीली दवाओं की लत से जूझते हुए देखते थे। ऐसे में वह लोगों को उनकी समस्याओं का समाधान ढूंढने में मदद करना चाहते थे। ब्रेंट का कहना है कि उन्होंने यह ऐप इसलिए बनाया क्योंकि वे हेल्थकेयर सर्विसेज से तंग आ चुके थे।

इस तरह काम करता है App

डेथक्लॉक ऐप डाउनलोड करने के बाद यूजर्स को अपना हेल्थ डेटा और लाइफस्टाइल के संबंध में कुछ सवालों का जवाब देना होता है। मसलन, वे रोजाना कितनी देर एक्सरसाइज करते हैं। क्या उन्हें किसी तरह की कोई लंबी बीमारी है। फिर डेथ क्लॉक उस दिन और साल का अनुमान लगाती है, जिस दिन आपकी मृत्यु होने की संभावना है।

---विज्ञापन---

25 सवालों के जवाब 

ब्रेंट फ्रैन्सन का कहना है कि लोगों को 25 सवालों के जवाब देने होते हैं। हम यह भी अनुमान लगाते हैं कि अगर आप अपनी आदतें बदल लें तो कितने लंबे समय तक जीवित रह सकते हैं। हम न केवल यह भविष्यवाणी करते हैं कि आपकी मौत कब हो सकती है, बल्कि यह भी बता सकते हैं कि आप कैसे मरेंगे। इस एप का उद्देश्य लोगों की मदद करना है। हम पूरी तरह से नकारात्मक नहीं होना चाहते। हम लोगों को हेल्थ से जुड़ी समस्याओं के बारे में भी बताते हैं।

ये भी पढ़ें: Viral Video: TikTok वीडियो बनाने के चक्कर में ट्रेन से टकराया लड़का, वायरल हो रहा वीडियो

डराने के लिए नहीं ऐप

ब्रेंट ने कहा- मुझे लगता है कि हम अपने जीवन को थोड़ा और बचा सकते हैं। हम ऐसे विकल्प चुन सकते हैं जो हमें लंबे समय तक जीने में मदद करें। इसलिए डेथ क्लॉक केवल आपको डराने के लिए नहीं है। हम आपको आपके अच्छे स्वास्थ्य के बारे में भी जागरुक करना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें: छोटी बच्ची को सूर्य नमस्कार करती देख आनंद महिंद्रा को आई ‘शर्म’, वीडियो शेयर कर कही ये बात 

HISTORY

Written By

Pushpendra Sharma

First published on: Oct 30, 2024 11:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें