Airport Custom Department : बेंगलुरु एयरपोर्ट पर कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव से 14.8 किलोग्राम सोना जब्त किया गया है। माना जा रहा है कि यह राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) द्वारा पकड़ा गया सबसे बड़ा तस्करी रैकेट है। रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने लगभग 2.06 करोड़ रुपये के सोने के गहने और 2.67 करोड़ रुपये की भारतीय मुद्रा जब्त की है। रान्या राव को कोर्ट में पेश किया गया और चौदह दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। ऐसे में यह जानना भी जरूरी है कि आखिर घरेलू या अंतर्राष्ट्रीय यात्रा के दौरान फ्लाइट में कितना सोना या कैश ले जाने की अनुमति होती है।
रिपोर्ट्स की मानें तो रान्या राव पिछले साल एक ही कपड़े पहनकर 30 बार सऊदी की यात्रा कर चुकी हैं और हर यात्रा पर कई किलो सोना लेकर वापस लौटती थीं। इस मामले के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया और सभी के मन में यह सवाल है कि आखिर घरेलू या अंतर्राष्ट्रीय यात्रा के दौरान कितना सोना या कैश ले जाने की अनुमति होती है।
एयरपोर्ट पर होता है दो चैनल विकल्प
भारतीय सीमा शुल्क, कस्टम डिपार्टमेंट अधिनियम 1962 आयात और निर्यात शुल्क लेती है और इसके लिए नियम बनाती है। भारत में प्रवेश करने वाले प्रत्येक यात्री को पहले इमीग्रेशन अधिकारी द्वारा मंजूरी दिए जाने के बाद सीमा शुल्क जांच से गुजरना पड़ता है। यात्री के पास दो चैनलों का विकल्प होता है, जहां से किसी एक चैनल के जरिए बाहर निकलने का विकल्प होता है। ग्रीन चैनल उन यात्रियों के लिए होता है जिनके पास कोई टैक्स योग्य या निषिद्ध सामान नहीं है और रेड चैनल उन यात्रियों के लिए होता है, जिनके पास ऐसे सामान होते हैं, जिन पर उन्हें टैक्स भरना होता है।
यह भी पढ़ें : अमेरिकी बॉडीबिल्डर की दिल का दौरा पड़ने से मौत, ट्रेनर ने बताई हुई ये गलती
किसे कितनी छूट?
यदि किसी यात्री के पास विदेशी नोटों का मूल्य 5,000 अमेरिकी डॉलर से अधिक है या 10,000 अमेरिकी डॉलर से अधिक के सामान हैं तो इसकी जानकारी देना जरूरी है। यदि ऐसा नहीं होता है तो यात्री को कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। नेपाल, भूटान या म्यांमार के अलावा अन्य देशों से आने पर 50,000 रुपये तक मूल्य की वस्तुएं लाने की अनुमति होती है, जिन्हें व्यक्तिगत रूप से या सामान के साथ ले जाया जा सकता है। इसके साथ ही 50 से अधिक कारतूस, 100 से अधिक सिगरेट, 25 सिगार या 125 ग्राम तंबाकू, दो लीटर से अधिक ड्रिंक, सोना या चांदी (आभूषणों के अलावा), फ्लैट पैनल टीवी (एलसीडी/एलईडी/प्लाज्मा) की छूट होती है।
यह भी पढ़ें : छोटी बहन की शादी में बड़ी बहन ने शामिल होने से किया मना; वजह जान चौंक जाएंगे आप
एक साल से अधिक समय तक विदेश में रहने के बाद वापस लौटने वाले भारतीय 20 ग्राम तक के आभूषण, जिसकी कीमत 50,000 रुपये (पुरुष) या 40 ग्राम तक के आभूषण जिसकी कीमत 1,00,000 रुपये (महिलाओं के लिए) हो, अपने साथ लाने की अनुमति है। कोई भी व्यक्ति भारत से बाहर किसी स्थान से बिना किसी सीमा के विदेशी नोट भारत ला सकता है लेकिन कुछ मामलों में विदेशी नोट या मुद्रा की घोषणा करना आवश्यक है। भारत में रहने वाले यात्री जो विदेश यात्रा से लौट रहे हैं वे 25,000 रुपये तक की भारतीय मुद्रा ला सकते हैं।
भारतीय रिजर्व बैंक के मुताबिक, डोमेस्टिक फ्लाइट से ट्रैवल कर रहे हैं तो ज्यादा से ज्यादा आप 2 लाख रुपये कैश साथ ले जा सकते हैं। वहीं डोमेस्टिक फ्लाइट में 5 लीटर तक शराब भी ले जा सकते हैं।