Bundles of currency notes recovered from heap of cow dung: ओडिशा में उस समय एक गांव में लोगों के बीच कौतूहल का माहौल बन गया जब यहां पड़े गाय के गोबर के ढेर से एक के बाद एक नोटों के बंडल निकलने लगे। दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि एक शख्स ने 20 लाख चोरी कर गोबर में छिपा दिए हैं।
जानकारी के अनुसार गोपाल नामक शख्स हैदराबाद स्थित एक कृषि आधारित कंपनी में काम करता था। आरोप है कि उसने अपनी कंपनी के लॉकर से तकरीबन 20 लाख रुपये कैश की चोरी की और फरार हो गया। पुलिस से बचने के लिए उसने अपने साले के साथ नोटों के बंडल गाय के गोबर में छिपा दिए। छानबीन के बाद इस बात का पता पुलिस को चला।
ये भी पढ़ें: Video: चलती कार संग भागती भाभी के ठुमके वायरल, यूजर्स बोले-कुछ तो शर्म करो…
ಒಡಿಶಾ | ಸಗಣಿ ರಾಶಿಯಿಂದ ಅಪಾರ ಪ್ರಮಾಣದ ಹಣ ಪತ್ತೆ ಹಚ್ಚಿದ ಪೊಲೀಸರು #Odisha #Police #Money #Thefthttps://t.co/AhMlOmpmkX
---विज्ञापन---— Prajavani (@prajavani) November 17, 2024
मामले में एक युवक को हिरासत में लिया गया
पुलिस के अनुसार ये पूरी घटना कामरदा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बड़ामंदारूनी गांव की है। गुप्त सूचना के आधार पर नोटों से भरी गड्डियां बरामद की गई हैं। लेकिन अभी गोपाल और एक अन्य की इस मामले में तलाश है। गोपाल के परिवार के एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर मामले की जांच की जा रही है।
घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ली गई
पुलिस के अनुसार तकनीकी सर्विलांस की मदद से आरोपियों की लोकेशन पता करने की कोशिश की जा रही है। जल्द ही दोनों पुलिस की गिरफ्त में होंगे। कंपनी संचालक और गोपाल के परिजनों के बयान लिए गए हैं। घटनास्थल और उसके आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए हैं।
आरोपियों की धरपकड़ के लिए कई जिलों में दबिश
पुलिस की एक टीम आरोपी गोपाल बेहरा के ससुराल वालों से भी पूछताछ कर रही है। गोपाल के साले रवींद्र बेहरा ने उसकी इस वारदात को अंजाम देने में मदद की थी। कामार्दा थाने के आईआईसी प्रेमदा नायक ने बताया कि गोपाल और उसका साला रवींद्र दोनों फरार हैं। दोनों की तलाश में जगह-जगह दबिश दी जा रही है।
ये भी पढ़ें: जवान दिखने के लिए चढ़वाया बेटे का खून, किया फैट इंजेक्ट, Bryan Johnson जैसी सर्जरी करवाने में कितना आता है खर्च?